कबूल करो मुझे बिना आजमाए हुए,
कि हीरा परखे बगैर भी हीरा होता है !!
Month: November 2015
Attitude Shayari – किस्मतवालों को ही मिलती है पनाह मेरे दिल में
किस्मतवालों को ही मिलती है पनाह मेरे दिल में,
यूं हर शख़्स को तो जन्नत का पता नहीं मिलता……
Dil Shayari – हम जा रहे हैं वहां जहाँ दिल की हो क़दर
हम जा रहे हैं वहां जहाँ दिल की हो क़दर ,
बेठे रहो तुम अपनी अदायें लिये हुए ..!!
Dard Shayari – जो लोग दर्द को समझते हैं
जो लोग दर्द को समझते हैं
वो लोग कभी भी दर्द की वज़ह नही बनते…….
Attitude Shayari – माना कि बहुत कीमती है वक़्त तेरा मगर
माना कि बहुत कीमती है वक़्त तेरा मगर…
हम भी नवाब हैं बार-बार नहीं मिलेंगे…!!
Dil Shayari – तेरी गली में आकर के खो गये हैं दोंनो
तेरी गली में आकर के खो गये हैं दोंनो
मैं दिल को ढ़ूँढ़ता हुँ दिल तुमको ढ़ूँढ़ता है..
Attitude Shayari – नवाबी तो हमारे खुन मे है
नवाबी तो हमारे खुन मे है..
पर
पता नही
ये दिल कैसे गुलामी करना सीख गया!!
Barsaat Shayari – आज बारिश में भीग कर मैंने पूराने जख्म धो डाले
आज बारिश में भीग कर मैंने पूराने जख्म धो डालें,
मैं फिर तैयार हूँ…
चल ऊपर वाले अब फिर से नए जख्म बनालें।
Dard Shayari – मेरे आसुंओ के दाम तू चुका नहीं पायेगी
मेरे आसुंओ के दाम तू चुका नहीं पायेगी..,
तू मेरी मौहब्बत न ले सकी तो दर्द क्या खरीदेगी….!!
Dil Shayari – अच्छा हैं ये दिल अंदर होता हैं
अच्छा हैं, ये दिल अंदर होता हैं…
:
बाहर होता तो, हमेशा पट्टियों में ही लिपटा रहता..!