एक हसरतें है कि दम भरने नही देती,
एक ज़रूरतें है जो ये दम निकलने नही देती !
Month: May 2017
Hasrat Shayari In Hindi – हसरतें तुम्हें ही देख कर
हसरतें तुम्हें ही देख कर हुईं हैं जवां।
तुम्हारी नजर अब ये परवान चढ़ें या खाक हो जायें।।
Dua Shayari In Hindi – जलील ना करो किसी गरीब
जलील ना करो किसी गरीब को।
वो भीख लेने नहीं हमे दुआ देने आते है।
Neend Shayari In Hindi – मुझे नींद का शोकीन ज्यादा
मुझे नींद का शोकीन ज्यादा तो नही..
लेकिन तेरे ख्वाब ना देखूँ तो.. गुजारा नही होता..
Khamoshi Shayari In Hindi – ख़ामोशी छुपाती है ऐब और
ख़ामोशी छुपाती है ऐब और हुनर दोनों,
शख्सियत का अंदाज़ा गुफ्तगू से होता है ..!!