कभी तो चौंक के देखे कोई हमारी तरफ,
किसी की आँख में हमको भी इंतज़ार दिखे।
Month: October 2017
Kiss Shayari In Hindi – कट गई झगड़े में सारी
कट गई झगड़े में सारी रात वस्ल-ए-यार की
शाम को बोसा लिया था, सुबह तक तक़रार की
(बोसा=Kiss)
Hasrat Shayari In Hindi – बड़ी बेशर्म हो गयी है
बड़ी बेशर्म हो गयी है दिल की हसरतें,
मैं लाख समझाऊँ पर तुझे ही चाहती है !!