ज़ुल्म इतना न कर कि ….
लोग कहे तुझे दुश्मन मेरा !
हमने ज़माने को तुझे
अपनी जान बता रखा है !
Category: 4 Lines Shayari
Hindi Shayari – चलो ख़ामोशियों की गिरफ़्त मे
चलो ख़ामोशियों की गिरफ़्त मे
चलते हैं……
बातें ज़्यादा हुई तो…..#जज़्बात
खुल जाएगें..!!!
Hindi Shayari – तरस रहे हैं बड़ी मुद्दतों से हम
तरस रहे हैं बड़ी मुद्दतों से हम,
अपनी मुहब्बत का इज़हार लिख दो,
दीवाने हो जाएँ जिसे पढ़ के हम,
कुछ ऐसा तुम एक बार लिख दो।
Hindi Shayari – जज़्बात बहक जाते हैं
जज़्बात बहक जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं,
अरमान मचल जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं,
मिल जाते हैं आँखों से आँखें, हाथों से हाथ,
दिल से दिल, रूह से रूह जब तुमसे मिलते हैं।
Hindi Shayari – गर मेरी चाहतों के मुताबिक
गर मेरी चाहतों के मुताबिक
ज़माने की हर बात होती,
तो बस मैं होता..तुम होती..
और सारी रात बरसात होती ।
Hindi Shayari – तिरछी नज़रों से सवाल करना
तिरछी नज़रों से सवाल करना
ये तेरा……जवाब माँगती है,
या मेरी जान
माँगती है….!!
Hindi Shayari – जागती आँखों से
जागती आँखों से एक ख्वाब बुना है मैंने,🌹
🌹हज़ार चेहरों में तुझको चुना है मैंने,🌹
🌹 तेरी खुशबू से महक जाते है साँसों के गुलाब,🌹
🌹तेरे बारे में हवाओं से सुना है मैंने
Hindi shayari – फुरसत के लम्हों का
फुरसत के लम्हों का खिलौना🐧 बना कर
वो हमको लुभाते हैं……😍
जब उनका दिल❤ करे तब आते है
नही तो छुप 🙈जाते है
Hindi Sad Shayari – पलकें झुके ओर
पलकें झुके ओर नमन हो जाए,
मस्तक झुके ओर वंदन हो जाए,
ऎसी नजर कहा से लाऊ की
तुझे याद करूँ ओर तेरा दर्शन हो
जाए!!💕
Hindi Shayari – जाते जाते ही सही
जाते जाते ही सही …
ये मलाल रह गया…
क्या उन्हें भी इश्क़ था …
ये सवाल रह गया…
🌼💖💜💖🌼…