मिट गई जिंदगी तेरे ईश्क के नाम पे
पर तू उस ईश्क को कभी समझ न पाई
जा चुका तेरी दुनिया छोड़कर जब
तब तू आंखो मे आंसू लेकर है आई…!!
Category: Dard Bhari Hindi Shayari
Aansu Shayari In Hindi – वो नदियाँ नहीं आंसू थे
वो नदियाँ नहीं आंसू थे मेरे,
जिस पर वो कश्ती चलाते रहे,
मंजिल मिले उन्हें यह चाहत थी मेरी,
इसलिए हम आंसू बहाते रहे।
Tanhai Shayari In Hindi – कुछ आवारा ये मौसम हैं
कुछ आवारा ये मौसम हैं
और नशा हैं जुदाई का
कैसे भूलू कितना भूलू
दौर हैं ये तन्हाई का.
Tanhai Shayari In Hindi – न मिले किसी का साथ
न मिले किसी का साथ तो हमें याद करना
तन्हाई महसूस होतो हमें याद करना
खुशियाँ बाटने के लियें दोस्त हजारो रखना
जब ग़म बांटना होतो हमें याद करना
Intezaar Shayari In Hindi – कोई मिलता ही नहीं हमसे
कोई मिलता ही नहीं हमसे हमारा बनकर,
वो मिले भी तो एक किनारा बनकर,
हर ख्वाब टूट के बिखरा काँच की तरह,
बस एक इंतज़ार है साथ सहारा बनकर !!
Aansu Shayari In Hindi – ना मुस्कुराने को जी चाहता
ना मुस्कुराने को जी चाहता है,
ना आंसू बहाने को जी चाहता है,
लिखूं तो क्या लिखूं तेरी याद में,
बस तेरे पास लौट आने को जी चाहता है.
Tanhai Shayari In Hindi – तन्हाई का उसने मंज़र नहीं
तन्हाई का उसने मंज़र नहीं देखा,
अफ़सोस की मेरे दिल के अन्दर नहीं देखा,
दिल टूटने का दर्द वो क्या जाने,
वो लम्हा उसने कभी जी कर नहीं देखा.
Wafa Shayari In Hindi – तुम वफ़ा करो या जफ़ा
तुम वफ़ा करो या जफ़ा करो,
किरदार तुम्हारा तुम जानो ।
हम तो वफ़ा के आशिक हैं,
तुम सच मानो या ना मानो ।।
Wafa Shayari In Hindi – दिलसे रोये मगर होंठो से
दिलसे रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे
यूँ ही हम किसीसे वफ़ा निभा बेठे
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे
Intezaar Shayari In Hindi – बस एक शाम का हर
बस एक शाम का हर शाम इंतज़ार रहा..
मगर वो शाम किसी शाम भी नहीं आई..