अब्सार आज भी देखती है उन राहो को जहा से तू गुजर गया
अरमान आज भी उठते है उन वादों के लिए जिनसे तू मुकर गया ।
Category: Missing You Shayari
Ahmad Faraz Hindi Shayari On New Year When Missing Someone Special
आज इक और बरस बीत गया उस के बग़ैर,
जिस के होते हुए होते थे ज़माने मेरे
~अहमद फ़राज़
Ehsaas Shayari In Hindi – कैसे करूँ मैं साबित…कि तुम
कैसे करूँ मैं साबित…कि तुम याद बहुत आते हो…
एहसास तुम समझते नही…और अदाएं हमे आती नहीं…
Barsaat Shayari In Hindi – बता किस कोने में सुखाऊँ
बता किस कोने में, सुखाऊँ तेरी यादें,
बरसात बाहर भी है, और भीतर भी है..
Mulakaat Shayari In Hindi – सोचती हूँ तुम पर अब
सोचती हूँ तुम पर अब मुकदमा कर दूँ,
इसी बहाने तारीखों पर मुलाक़ात तो होगी
Naraaj Shayari In Hindi – उदास हूँ पर तुझसे नाराज़
उदास हूँ पर तुझसे नाराज़ नही
तू दिल मे है पर पास नही
झूठ कहूँ तो सब कुछ है मेरे पास,
और सच कहूँ तो तेरे सिवा कुछ नही
Udaas Shayari In Hindi – तुम्हें जब कभी मिले फ़ुरसत
तुम्हें जब कभी मिले फ़ुरसत
तो मेरे दिल से बोझ उतार दो…
मैं बहुत दिनों से उदास हूँ
मुझे कोई तो शाम उधार दो.!!
Udaas Shayari In Hindi – रात दिन रुलाता है इंतजार
रात दिन रुलाता है इंतजार आपका.,
कभी कम ना हुआ प्यार आपका
अब तो आ जाओ की बहुत उदास है दिल
साँसों की तरह लाजिमी है दीदार आपका
Ehsaas Shayari In Hindi – आज जरूरत है जिनकी वो
आज जरूरत है जिनकी वो पास नही है
अब उनके दिल मे वो एहसास नही है
तड़पते है हम दो पल बात करने को शायद
अब वक्त हमारे लिए उनके पास नही है.!!
Intezaar Shayari In Hindi – इंतज़ार ऐ इश्क में
इंतज़ार ऐ इश्क में
बैचैनी का आलम मत पूछो
हर आहट पर लगता है,
वो आये है… वो आये है…