किसी के आने की हम लेके आस बैठे है,
निगाहें दर पर लगी है ,,ओर उदास बैठे है
किसी के आने की हम लेके आस बैठे है,
निगाहें दर पर लगी है ,,ओर उदास बैठे है
तमन्नाओ की महफ़िल..
तो हर कोई सजाता है.
पूरी उसकी होती है..
जो तकदीर लेकर आता है..!! 💕💕
“जब” से “वो” हमें “जगा” गए “हम” “उम्र” भर “सो” न सके,
“जाने” क्या “कशिश” थी उनमे,
“किसी” और को “हम”
“अपना” “बना” न सके…!!
गर्लफ्रेंड: हेलो, कहां हो?
बॉयफ्रेंड: मोटिवेट कर रहा हूं।
गर्लफ्रेंड: किसे?
बॉयफ्रेंड: किसे का क्या मतलब, तुम्हारा वेट कर रहा हूं मोटी।
नफरतें लाख मिलीं पर मोहब्बत न मिली,
ज़िन्दगी बीत गयी मगर राहत न मिली,
तेरी महफ़िल में हर एक को हँसता देखा,
एक मैं था जिसे हँसने की इजाज़त न मिली।😞😞😞
कभी खामोश बैठोगे कभी कुछ गुनगुनाओगे,
मैं उतना याद आऊँगा मुझे जितना भुलाओगे…
कोई जब पूछ बैठेगा खामोशी का सबब तुमसे,
बहुत समझाना चाहोगे मगर समझा न पाओगे…
मेरी “मुहब्बत” है वो.. कोई मजबूरी तो नही..
वो मुझे चाहे.. या मिल जाये.. जरूरी तो नही..
ये कुछ कम है कि वो बसा है मेरी “सांसो” मे..
वो सामने हो मेरी आंखो के.. जरूरी तो नही!
तुझे प्यार करते हैं करते रहेंगे
कि दिल बनके दिल में धड़कते रहेंगे
तेरा नाम ले-ले के जीते रहेंगे
तेरा नाम ले-ले के मरते रहेंगे
दिखा न सकी जो उम्र भर, तमाम किताबे मुझे….
करीब से कुछ चेहरे पढ़े, और न जाने कितने सबक सीख लिए…
खुद से होती है जाने शिकायतें कितनी…..
जिन्हें किसी से…. कोई शिकायत नहीं होती…