यूँ तो हर बात सहने का जिगर है ,बस एक तेरा नाम है
जो मुझे कमजोर कर देता है .
यूँ तो हर बात सहने का जिगर है ,बस एक तेरा नाम है
जो मुझे कमजोर कर देता है .
शुक्र है कि ये दिल सिर्फ़ धड़कता है,
अगर बोलता तो कयामत आ जाती.
दिल में रहने की इजाजत नहीं मांगी जाती,
ये तो वो जगह है जहाँ कब्जा किया जाता है .
मेरी़ ना रात कटती है , ना ज़िन्दगी वो पगली
मेरे वक़्त को इतना धीमा कर गयी.
हाथ पकड ले पगली अभी तेरा हो सकता हूँ,
भीड़ बहुत है खो भी सकता हूँ.
हो न हो कुछ तो खास बात है तुझमें,
वरना यू रगों मै हर कोई बहता नहीं।
दिल ने आज फिर तेरे दीदार की ख्वाहिश रखी है
अगर फुरसत मिले तो ख्वाबों मे आ जाना !
तुमको आता है प्यार पर गुस्सा ,मुझे तो गुस्से पर प्यार आया है .
मेरी ही तसवीर बनानी थी मुझे ,पर उसमे न जाने क्युं सभी रंग तुम्हारे निकलें.
मेरे दिल में तेरे लिए प्यार आज भी है माना कि तुझे मेरी मोहब्बत पर शक आज भी है नाव में बैठकर जो धोए थे हाथ तूने पूरे तालाब में फैली मेंहदी की महक आज भी है ।