दिन हुआ है तो रात भी होगी,
हो मत उदास, कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है,
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी…
Aansu Shayari In Hindi – रिश्ता बनाओ तो धोका मत
रिश्ता बनाओ तो धोका मत देना
किसी को आंसू का तोहफा मत देना
दिल से रोये कोई तुम्हे याद करके
ऐसा किसी को तुम मौका मत देना!
Wafa Shayari In Hindi – ये शीशे ये सपने ये
ये शीशे ये सपने ये रिश्ते ये धागे
किसे क्या ख़बर है कहाँ टूट जायें
मुहब्बत के दरिया में तिनके वफ़ा के
न जाने ये किस मोड़ पर डूब जायें…
Roothna Shayari In Hindi – राहत अपनों से मिलती है
राहत अपनों से मिलती है
चाहत भी अपनों से मिलती है
अपनों से कभी रूठना नहीं
क्योंकि मुस्कुराहट भी सिर्फ अपनों से मिलती है
December Shayari In Hindi – ग़ुज़र जाता है सारा साल
ग़ुज़र जाता है सारा साल यूँ तो
नहीं कटता मगर तन्हा दिसम्बर
जमा पूंजी यही है उम्र भर की
मेरी तन्हाई और मेरा दिसम्बर
Roothna Shayari In Hindi – ना मेरा कभी रूठना…
ना मेरा कभी रूठना…
और ना कभी तेरा मनाना…
ही हम दोनों को मोहब्बत
को कम कर गया ..!!
Ehsaas Shayari In Hindi – एक पलका एहसास बनकरआते हो
एक पलका एहसास बनकरआते हो तुम
दूसरे ही पल ख्वाब बनकर उड़ जाते होतुम
जानते हो की लगता है डर तन्हाइययों से
फिर भी बारबार तन्हा छोड़ जाते हो तुम
Gair Shayari In Hindi – मैंने कब कहा तू मुझे
मैंने कब कहा तू मुझे गुलाब दे
या फिर अपनी मोहब्बत से नवाज़ दे,
आज बहुत उदास है मन मेरा
गैर बनके ही सही तू बस मुझे आवाज़ दे
Aansu Shayari In Hindi – ना मुस्कुराने को जी चाहता
ना मुस्कुराने को जी चाहता है,
ना आंसू बहाने को जी चाहता है,
लिखूं तो क्या लिखूं तेरी याद में,
बस तेरे पास लौट आने को जी चाहता है.
Tamanna Shayari In Hindi – मेरी हर अदा में छुपी
मेरी हर अदा में छुपी थी तेरी तमन्ना
तुम समझे नहीं ,बात और है।
करनी थी कुछ दिल की फरियाद,
मिले अल्फ़ाज़ नहीं,बात और है