तमन्ना उसके वजूद की होती तो दुनिया से छीन लेता,
इश्क उसकी रूह से है इसलिये खुदा से माँगता हूँ।
Pyaar Shayari In Hindi – खिजाँ के दौर में भी
खिजाँ के दौर में भी उस पर बहार आ जाये,
तेरी निगाह को जिस पर भी प्यार आ जाये,
Sad Khamoshi Shayari In Hindi – चाह कर भी इश्क़-ए-इज़हार जो
चाह कर भी इश्क़-ए-इज़हार जो हम कर ना सके,
हमारी ख़ामोशी पढ़ लो तुम और क़ुबूल कर लो हमें
Hasrat Shayari In Hindi – आँख खुली तो जाग उठी
आँख खुली तो जाग उठी हसरतें तमाम,
उसको भी खो दिया जिसको पाया था ख्वाब में !!
Mulakaat Shayari In Hindi – तरसेगा जब दिल तुम्हारा मेरी
तरसेगा जब दिल तुम्हारा मेरी मुलाक़ात को…!!
ख्वाबो में होंगे तुम्हारे हम उसी रात को…!!
Izhaar Shayari In Hindi – वो सज़दा ही क्या….जिसमे सर
वो सज़दा ही क्या….जिसमे सर उठाने का होश रहे….!!
इज़हार ए इश्क़ का मजा तब…जब मैं बेचैन रहूँ और तू ख़ामोश रहे….!!
Neend Shayari In Hindi – जागना भी कबूल हैं तेरी
जागना भी कबूल हैं तेरी यादों में रात भर,
तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में कहाँ |
Nasha Shayari In Hindi – तेरे दीदार का नशा भी
तेरे दीदार का नशा भी अजीब है..
तु ना दिखे तो दिल तडपता हैं ..
और तु दिखे तो नशा और चढता है..
Mulakaat Shayari In Hindi – वो चाँदनी रात और वो
वो चाँदनी रात और वो मुलाक़ात का आलम
क्या लुत्फ़ में गुज़रा है ग़रज़ रात का आलम
Izhaar Shayari In Hindi – कसूर तो था इन निगाहों
कसूर तो था इन निगाहों का,
जो चुपके से उनका दीदार कर बैठी।
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा जुबान इज़हार कर बैठी।।