उदास हूँ पर तुझसे नाराज़ नही
तू दिल मे है पर पास नही
झूठ कहूँ तो सब कुछ है मेरे पास,
और सच कहूँ तो तेरे सिवा कुछ नही
Tag: hindi ki best shayari
Dua Shayari In Hindi – छोटे से दिल मे गम
छोटे से दिल मे गम बहुत है,
जिन्दगी मे` मिले जख्म बहुत है,
मारी डालती कब कि ये दुनियाँ हमे
कम्बखत दोस्तो` की दुआ ओ मे दम बहुत है
Intezaar Shayari In Hindi – थक गये हम उनका इंतज़ार
थक गये हम उनका इंतज़ार करते,
रोये कई बार खुदसे तकरार करते,
दो लफ्ज़ उनकी जुबा से न निकले,
टूट गये हम एक तरफ़ा प्यार करतेे.!
Udaas Shayari In Hindi – तुम्हें जब कभी मिले फ़ुरसत
तुम्हें जब कभी मिले फ़ुरसत
तो मेरे दिल से बोझ उतार दो…
मैं बहुत दिनों से उदास हूँ
मुझे कोई तो शाम उधार दो.!!
Aansu Shayari In Hindi – मिट गई जिंदगी तेरे ईश्क
मिट गई जिंदगी तेरे ईश्क के नाम पे
पर तू उस ईश्क को कभी समझ न पाई
जा चुका तेरी दुनिया छोड़कर जब
तब तू आंखो मे आंसू लेकर है आई…!!
Ehsaas Shayari In Hindi – आज जरूरत है जिनकी वो
आज जरूरत है जिनकी वो पास नही है
अब उनके दिल मे वो एहसास नही है
तड़पते है हम दो पल बात करने को शायद
अब वक्त हमारे लिए उनके पास नही है.!!
Udaas Shayari In Hindi – रात दिन रुलाता है इंतजार
रात दिन रुलाता है इंतजार आपका.,
कभी कम ना हुआ प्यार आपका
अब तो आ जाओ की बहुत उदास है दिल
साँसों की तरह लाजिमी है दीदार आपका
Kiss Shayari In Hindi – इजाज़त हो तो लबो पे
इजाज़त हो तो लबो पे एक बोसा
तौर – ऐ- अमानत छोड़ जाऊं मैं
सुना है किसी की अमानत में
खयानत तुम नहीं करते
(बोसा=Kiss)
Aansu Shayari In Hindi – वो नदियाँ नहीं आंसू थे
वो नदियाँ नहीं आंसू थे मेरे,
जिस पर वो कश्ती चलाते रहे,
मंजिल मिले उन्हें यह चाहत थी मेरी,
इसलिए हम आंसू बहाते रहे।
Intezaar Shayari In Hindi – इंतज़ार ऐ इश्क में
इंतज़ार ऐ इश्क में
बैचैनी का आलम मत पूछो
हर आहट पर लगता है,
वो आये है… वो आये है…