खुल जाता है तेरी यादों का बाज़ार सरेआम।
फ़िर मेरी रात इसी रौनक में गुज़र जाती है॥
Tag: Missing You Shayari In Hindi
Missing You Shayari – तुम हकीक़त हो या फिर कोई फरेब
तुम हकीक़त हो
या फिर कोई फरेब…
ना दिल से निकलते हो..
ना ज़िँदगी मेँ आते हो.!!
Missing You Shayari – शुबह होती नही शाम ढलती नही
शुबह होती नही शाम ढलती नही,
नज़ाने क्या खूबी है आप मे के
आप को यादकिए बिना खुशी मिलती नही…
Missing You Shayari – यह दुनिया भर के झगड़े घर के किस्से
यह दुनिया भर के झगड़े, घर के किस्से, काम की बातै ,,,,
बला हर एक टल जाऐ अगर तुम मिलने आ जाऔ।
Missing You Shayari – “तमन्ना ए इश्क़ तो हम भी रखते है
“तमन्ना ए इश्क़ तो हम भी रखते है,
किसी के दिल में हम भी धड़कते हैं,
ना जाने हमें वो कब मिलेंगे,
जिस के लिए हम रोज़ तड़पते है.”
Missing You Shayari – तुम्हारे बगैर ये वक़्त ये दिन और ये रात
तुम्हारे बगैर ये वक़्त, ये दिन और ये रात….!!
जान मेरी….!!
गुजर तो जाते हैं मगर, गुजारे नहीं जाते….!!!
Missing You Shayari – दर्द की शाम है आँखों में नमी है
दर्द की शाम है, आँखों में नमी है,
हर सांस कह रही है, फिर तेरी कमी है.
Missing You Shayari – ऐ जिंदगी तू सच में बहुत ख़ूबसूरत है
ऐ जिंदगी तू सच में बहुत ख़ूबसूरत है,
फिर भी तू, उसके बिना अच्छी नहीँ लगती…
Missing You Shayari – चले आते हो बिना वजह खयालो मे
चले आते हो बिना वजह खयालो मे,
एक वजह तो बताते दूर होने की..!!
Missing You Shayari – तन्हा रात में जब तेरी याद आयी
तन्हा रात में जब तेरी याद आयी,
तन्हाई मिटाने को हमने एक सिगरेट जलाई,
ना जाने कैसे कयामत हो गयी,
और धुएं ने भी तेरी तस्वीर बनायी |