केवल अल्फ़ाज़ों की बात थी,
जज़्बात तो तुम वैसे भी नहीं समझते …!!
Tag: Taunting Shayari In Hindi
Taunting Shayari – क्या मिलना ऐसे लोगो से जिनकी फितरत छुपी रहे
क्या मिलना ऐसे लोगो से जिनकी फितरत छुपी रहे,
नकली चेहरा सामने आये और असली सूरत छुपी रहे…
Taunting Shayari – तू मेरे दर्द पे हँसती जा मैं तुझे देख
तू मेरे दर्द पे हँसती जा मैं तुझे देख
मुस्काऊँगा,
छोङ दे अब तू फिक्र मेरी बस अपना दिल बहलाती जा..!!
Taunting Shayari – कभी हम हीं थे तेरे हमसफर ऐ दोस्त
कभी हम हीं थे तेरे हमसफर ऐ दोस्त,
मंजिल मिल गई तुम्हें तो पहचानते नहीं।
Taunting Shayari – यूँ तो मारे थे पत्थर मुझे बहुतों ने लेकिन
यूँ तो मारे थे पत्थर मुझे बहुतों ने लेकिन
जो दिल पे लगा वो पत्थर तेरा था।
Taunting Shayari – यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझको
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझको,
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे ….!!
Taunting Shayari – तुझसे अच्छे तो मेरे दुश्मन निकले
तुझसे अच्छे तो मेरे दुश्मन निकले….;
जो हर बात पर कहते हैं.. ‘तुम्हें नहीं छोड़ेंगे”
Taunting Shayari – “तुझको बिल्कुल भूल गया हूँ
“तुझको बिल्कुल भूल गया हूँ,
जा तू भी क्या याद करेगा…।।।
Taunting Shayari In Hindi – तेरी वफाओं का समन्दर किसी और के लिए होगा
तेरी वफाओं का समन्दर किसी और के लिए होगा,
हम तो तेरे साहिल से रोज प्यासे ही गुजर जाते हैं !!
Taunting Shayari In Hindi – कमाल करती हो तुम भी
कमाल करती हो तुम भी…
बडे बेरहम अंदाज से करते हो नज़र अंदाज भी….