Inspirational Shayari – छोड़ दो मुड़कर देखना उनको जो तुमसे दूर जाया


“छोड़ दो मुड़कर देखना उनको, जो तुमसे दूर जाया करते हैँ…
जिनको साथ नहीं चलना होता,वो अक्सर रूठ जाया करते हैँ…”

Inspirational Shayari – अपने किरदार को मौसम से बचाए रखना

अपने किरदार को मौसम से बचाए रखना !
लौट कर फूलों में वापस नहीं आती खुशबू.”

Inspirational Shayari – सच बोलता हु तो रिश्ते टूट जाते है


सच बोलता हु तो रिश्ते टूट जाते है,
झूठ बोलता हु तो खुद टूट जाता हु।

Inspirational Shayari – इश्क में इसलिए भी धोखा खानें लगें हैं लोग

इश्क में, इसलिए भी धोखा खानें लगें हैं लोग..
दिल की जगह, जिस्म को चाहनें लगे हैं…!

Inspirational Shayari – जिन्हें गुस्सा आता है वो लोग सच्चे होते हैं


जिन्हें गुस्सा आता है वो लोग सच्चे होते हैं ,
मैंने झूठों को अक्सर मुस्कुराते हुए देखा है …… !!!