“छोड़ दो मुड़कर देखना उनको, जो तुमसे दूर जाया करते हैँ…
जिनको साथ नहीं चलना होता,वो अक्सर रूठ जाया करते हैँ…”
Month: September 2015
Inspirational Shayari – काश किस्मत भी नींद की तरह होती
काश किस्मत भी नींद
की तरह होती ,
हर सुबह खुल जाती …
Inspirational Shayari – अपने किरदार को मौसम से बचाए रखना
अपने किरदार को मौसम से बचाए रखना !
लौट कर फूलों में वापस नहीं आती खुशबू.”
Inspirational Shayari – आ तेरे पैरों पे मरहम लगा दूँ ऐ मुकद्दर
आ तेरे पैरों पे मरहम लगा दूँ ऐ मुकद्दर,
कुछ चोट तुझे भी आई होगी, मेरे सपनो को ठोकर मारने के बाद…
Inspirational Shayari – सच बोलता हु तो रिश्ते टूट जाते है
सच बोलता हु तो रिश्ते टूट जाते है,
झूठ बोलता हु तो खुद टूट जाता हु।
Inspirational Shayari – वक्त अच्छा था तो हमारी गलती मजाक लगती थी
वक्त अच्छा था तो हमारी गलती मजाक लगती थी,
वक्त बुरा है तो हमारा मजाक भी गलती लगती है..
Inspirational Shayari – छू ना सकूं आसमान तो ना ही सही दोस्तों
छू ना सकूं आसमान, तो ना ही सही दोस्तों…
आपके दिल को छू जाऊं, बस इतनी सी तमन्ना है..!
Inspirational Shayari – इश्क में इसलिए भी धोखा खानें लगें हैं लोग
इश्क में, इसलिए भी धोखा खानें लगें हैं लोग..
दिल की जगह, जिस्म को चाहनें लगे हैं…!
Inspirational Shayari – कितनी खुबसूरत लगती है ये दुनिया जब
कितनी खुबसूरत लगती है ये दुनिया जब,
कोई अपना कहता है कि तुम बहुत “याद” आ रहे हो…!!!
Inspirational Shayari – जिन्हें गुस्सा आता है वो लोग सच्चे होते हैं
जिन्हें गुस्सा आता है वो लोग सच्चे होते हैं ,
मैंने झूठों को अक्सर मुस्कुराते हुए देखा है …… !!!