
Rahat Indori Shayari – Chhu Gaya Jab Kabhi Khayal Tera – Romantic 4 Lines Love Shayari Picture
छू गया जब कभी ख्याल तेरा
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा
कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में
और घर देर तक महकता रहा
Baatein Dil Ki Always Rock
छू गया जब कभी ख्याल तेरा
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा
कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में
और घर देर तक महकता रहा
एक घमंडी लडकी कहती है की …मत देख मेरे सपने मुझे
पाने की तेरी औकात नहीं ….मैंने भी देख कर कह
दिया ….आना हो तो आजा मेरे
सपनो में…हकीकत में आने की तेरी औकात नहीं ….
हम बादशाहो के बादशाह हे इसलीए गुलामो जेसी हरकते करते नही,….
नोटो पर फोटो हमारा भी हो सकती है…
पर लोगो की जेब मे रहना हमारी फीतरत नही….!!!
मेरे दुश्मन भी, मेरे मुरीद हैं शायद,
वक़्त बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं ,
मेरी गली से गुज़रते हैं छुपा के खंजर,
रु-ब-रु होने पर सलाम किया करते हैं !
Khud Ko Itna Jo Hawa-Daar Samajh Rakkha Hai
Kya Hume Ret Ki Deewar Samajh Rakkha Hai ?
Humne Kirdaar Ko Kapde Ki Tarah Pehna Hai
Tumne Kapdon Hi Ko Kirdaar Samajh Rakkha Hai
जलवे तुझे दिखाएँगे बस इंतिज़ार कर
हम कौन हैं बताएँगे बस इंतिज़ार कर
ख़ामोश हैं तो गूँगा समझ बैठा है हमें
हम शोर भी मचाएँगे बस इंतिज़ार कर
#=#=#=#=#=#=#=#=#=#
Varun Anand Shayari In Hindi
सुकूँ से रात बिताते थे मौज करते थे
जब उसके ख़्वाब न आते थे मौज करते थे
फ़ुज़ूल आ गए सहरा से शहर में हम लोग
वहाँ पे ख़ाक उड़ाते थे मौज करते थे
#=#=#=#=#=#=#=#=#=#
Read moreकल के नौसखिए..सिकंदर हो गए
हल्की हवा के झोंके..बवंडर हो गए!
मै लड़ता रहा..उसूलों की पतवार थामें
मै कतरा ही रहा..लोग समन्दर हो गए
ज़ुल्म इतना न कर कि ….
लोग कहे तुझे दुश्मन मेरा !
हमने ज़माने को तुझे
अपनी जान बता रखा है !
चलो ख़ामोशियों की गिरफ़्त मे
चलते हैं……
बातें ज़्यादा हुई तो…..#जज़्बात
खुल जाएगें..!!!
तरस रहे हैं बड़ी मुद्दतों से हम,
अपनी मुहब्बत का इज़हार लिख दो,
दीवाने हो जाएँ जिसे पढ़ के हम,
कुछ ऐसा तुम एक बार लिख दो।