लाख बंद करें मैखाने ज़माने वाले…….
दुनिया में कम नहीं हैं आंखों से पिलाने वाले….!!
Category: Aankh Shayari
Aankh Shayari – मैं थोड़ी देर तक बैठा रहा
मैं थोड़ी देर तक बैठा रहा उसकी आँखोंके मैखानेमें;
दुनिया मुझे आज तक नशे का आदि समझती है।
Aankh Shayari – तमाम शराबें पी ली थी इस जाहाँ की मगर
तमाम शराबें पी ली थी इस जाहाँ की मगर,
उसकी आँखों में झाँका तो जाना आखिर नशा भी क्या चीज़ हे ।
Aankh Shayari – ढूंढते हो क्या आँखों में कहानी मेरी
ढूंढते हो क्या आँखों में कहानी मेरी….
खुद में गुम रहना तो आदत है पुरानी मेरी…..
Tareef Shayari Aankh Shayari – बहुत खूबसूरत है आखै तुम्हारी
बहुत खूबसूरत है आखै तुम्हारी,
इन्हें बना दो किस्मत हमारी.
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ,
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी…
Aankh Shayari – हमने भी जिन्दगी के आगे कभी हाथ न फैलाए थे
हमने भी जिन्दगी के आगे कभी हाथ न फैलाए थे;
वो तो ये आँखें ही खुदगर्ज निकल गईं,
जो रोज नए ख्वाब देख हमें नीचा दिखाती रहीं…!!
Aankh Shayari In 2 Lines – आंखे तेरी हो या मेरी
आंखे तेरी हो या मेरी,
बस इतनी सी ख्वाईश है
की ये कभी नम ना हो……….