Aansu Shayari In Hindi – आज भी आंसू से देती
आज भी, आंसू से देती हूँ ब्याज तेरा..
तेरी मोहब्बत का कर्ज, बहुत भारी पड़ा..।।
Baatein Dil Ki Always Rock
आज भी, आंसू से देती हूँ ब्याज तेरा..
तेरी मोहब्बत का कर्ज, बहुत भारी पड़ा..।।
मिट गई जिंदगी तेरे ईश्क के नाम पे
पर तू उस ईश्क को कभी समझ न पाई
जा चुका तेरी दुनिया छोड़कर जब
तब तू आंखो मे आंसू लेकर है आई…!!
वो नदियाँ नहीं आंसू थे मेरे,
जिस पर वो कश्ती चलाते रहे,
मंजिल मिले उन्हें यह चाहत थी मेरी,
इसलिए हम आंसू बहाते रहे।
रिश्ता बनाओ तो धोका मत देना
किसी को आंसू का तोहफा मत देना
दिल से रोये कोई तुम्हे याद करके
ऐसा किसी को तुम मौका मत देना!
ना मुस्कुराने को जी चाहता है,
ना आंसू बहाने को जी चाहता है,
लिखूं तो क्या लिखूं तेरी याद में,
बस तेरे पास लौट आने को जी चाहता है.
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है,
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है..
जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है
वो अब तिजारती पहलू निकाल लेता है
मैं कुछ कहूँ तो तराजू निकाल लेता है
मैं इसलिये भी तेरे फन की कद्र करता हूँ
तू झूठ बोल के आंसू निकाल लेता है
कैसे हो पायेगी
अच्छे इंसान की
पहचान
दोनो ही नकली हो गए हैं
आंसू और मुस्कान
उन्ही लफ्जों के अश्क बनते हैं,
जो जुबां से अदा नहीं होते…!
“रात भर गिरते रहे उनके दामन में मेरे आँसू…..
सुबह उठते ही वो बोले कल रात बारिश गजब की थी…….”