आज भी, आंसू से देती हूँ ब्याज तेरा..
तेरी मोहब्बत का कर्ज, बहुत भारी पड़ा..।।
Category: Aansu Shayari
Aansu Shayari In Hindi – मिट गई जिंदगी तेरे ईश्क
मिट गई जिंदगी तेरे ईश्क के नाम पे
पर तू उस ईश्क को कभी समझ न पाई
जा चुका तेरी दुनिया छोड़कर जब
तब तू आंखो मे आंसू लेकर है आई…!!
Aansu Shayari In Hindi – वो नदियाँ नहीं आंसू थे
वो नदियाँ नहीं आंसू थे मेरे,
जिस पर वो कश्ती चलाते रहे,
मंजिल मिले उन्हें यह चाहत थी मेरी,
इसलिए हम आंसू बहाते रहे।
Aansu Shayari In Hindi – रिश्ता बनाओ तो धोका मत
रिश्ता बनाओ तो धोका मत देना
किसी को आंसू का तोहफा मत देना
दिल से रोये कोई तुम्हे याद करके
ऐसा किसी को तुम मौका मत देना!
Aansu Shayari In Hindi – ना मुस्कुराने को जी चाहता
ना मुस्कुराने को जी चाहता है,
ना आंसू बहाने को जी चाहता है,
लिखूं तो क्या लिखूं तेरी याद में,
बस तेरे पास लौट आने को जी चाहता है.
Aansu Shayari In Hindi – दोस्ती वो नहीं जो जान
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है,
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है..
जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है
Aansu Shayari In Hindi – वो अब तिजारती पहलू निकाल
वो अब तिजारती पहलू निकाल लेता है
मैं कुछ कहूँ तो तराजू निकाल लेता है
मैं इसलिये भी तेरे फन की कद्र करता हूँ
तू झूठ बोल के आंसू निकाल लेता है
Aansu Shayari In Hindi – कैसे हो पायेगी अच्छे इंसान की पहचान
कैसे हो पायेगी
अच्छे इंसान की
पहचान
दोनो ही नकली हो गए हैं
आंसू और मुस्कान
Aansu Shayari – उन्ही लफ्जों के अश्क बनते हैं
उन्ही लफ्जों के अश्क बनते हैं,
जो जुबां से अदा नहीं होते…!
Aansu Shayari – “रात भर गिरते रहे उनके दामन में मेरे आँसू
“रात भर गिरते रहे उनके दामन में मेरे आँसू…..
सुबह उठते ही वो बोले कल रात बारिश गजब की थी…….”