अब्सार आज भी देखती है उन राहो को जहा से तू गुजर गया
अरमान आज भी उठते है उन वादों के लिए जिनसे तू मुकर गया ।
Category: Armaan Shayari
Armaan Shayari In Hindi – मंजिल है बहुत पास और
मंजिल है बहुत पास और थकान बहुत है
सुस्ता नहीं सकता जीत का अरमान बहुत है ।
Armaan Shayari In Hindi – मेरी जिद मेरा अरमान है
मेरी जिद, मेरा अरमान है तू,
मैं अधूरा हूँ तेरे बिन,
मेरी पहचान है तू,
Armaan Shayari In Hindi – तू ही मेरी जान है
तू ही मेरी जान है,
तू ही मेरा अरमान है,
तू ही है सब कुछ मेरा,
अधूरा तेरे बिन दिल ये मेरा
Armaan Shayari In Hindi – इंसानो के कंधे पर इंसान
इंसानो के कंधे पर इंसान जा रहे है
कफ़न मे लिपट कर कुछ अरमान जा रहे है
जिन्हे मिली मोहब्बत में बेवफ़ाई
वफ़ा की तलाश मे वो कब्रिस्तान जा रहे
Armaan Shayari In Hindi – एक रोज तुमसे जरूर मिलेंगे
एक रोज तुमसे जरूर मिलेंगे !
दिल के सारे अरमान कहेंगे !!
तुम हमारी साँसे बनना !
हम तुम्हारी जान बनेंगे !!
Armaan Shayari In Hindi – बा’द मरने के भी अरमान
बा’द मरने के भी अरमान यही है ऐ दोस्त
रूह मेरी तिरे आग़ोश-ए-मोहब्बत में रहे
Armaan Shayari In Hindi – हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी कि हर
हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी कि हर ख़्वाहिश पे दम निकले
बहुत निकले मिरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले
Armaan Shayari In Hindi – अभी अरमान कुछ बाक़ी हैं
अभी अरमान कुछ बाक़ी हैं दिल में
मुझे फिर आज़माया जा रहा है
Armaan Shayari In Hindi – ना बाकी अरमान रहा पीने
ना बाकी अरमान रहा पीने का
ना मजा रहा जीने का
ना आस किसी के आने की
ना खौफ किसी को खोने का