Attitude Shayari – हम मरना भी उस अंदाज़ में पसंद करते है
हम मरना भी उस अंदाज़ में पसंद करते है..!
जिस अंदाज में लोग जीने के लिये तरसते है..!
Baatein Dil Ki Always Rock
हम मरना भी उस अंदाज़ में पसंद करते है..!
जिस अंदाज में लोग जीने के लिये तरसते है..!
अगर तुम अपने पापा की “परी” हो, तो हम
भी अपने बाप के “नवाब” है !
जीना तो हमे भी बिंदास आता है..
लेकिन ज़िंदगी आजकल कुछ नाराज़ है हमसे…
Khud Ko Itna Jo Hawa-Daar Samajh Rakkha Hai
Kya Hume Ret Ki Deewar Samajh Rakkha Hai ?
Humne Kirdaar Ko Kapde Ki Tarah Pehna Hai
Tumne Kapdon Hi Ko Kirdaar Samajh Rakkha Hai
मुझसे मिलने में ईक खराबी है,
फिर किसी ओर के नही रहोगे तुम।
ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो अब भी जिसे हासिल नहीं हैं हम.
मेरी फितरत में खामोशी नहीं है…
मैं एक हंगामा हूँ, जो बोल पड़ता है…
कबूल करो मुझे बिना आजमाए हुए,
कि हीरा परखे बगैर भी हीरा होता है !!
किस्मतवालों को ही मिलती है पनाह मेरे दिल में,
यूं हर शख़्स को तो जन्नत का पता नहीं मिलता……
माना कि बहुत कीमती है वक़्त तेरा मगर…
हम भी नवाब हैं बार-बार नहीं मिलेंगे…!!