Chahat Shayari In Hindi – हमको अब हसरत नहीं रही
हमको अब हसरत नहीं रही किसीको पाने की,
अब तो बस चाहत है मोहब्बत को भूल जाने की…
Baatein Dil Ki Always Rock
हमको अब हसरत नहीं रही किसीको पाने की,
अब तो बस चाहत है मोहब्बत को भूल जाने की…
तुझे प्यार करते हैं करते रहेंगे
कि दिल बनके दिल में धड़कते रहेंगे
तेरा नाम ले-ले के जीते रहेंगे
तेरा नाम ले-ले के मरते रहेंगे
जरा सा तो सबर कर लेते,
चन्द लम्हे चाहत भरे
मेरे सँग भी तो बसर कर लेते………!!!
तेरी चाहत में हम रुस्वा सर-ए-बाजार हो गए,
हमने ही दिल खोया हम ही गुनहगार हो गए…..!!!
कब तक रहेगी आस ये ख़्वाबों के सितारों की
सूखा पडा चमन मेरा चाहत में बहारों की,
मैंने तो एक ही शख्स पर चाहत ख़त्म कर दी,
अब मुहब्बत किसे कहते है मालूम नहीं..!!
सुनो दिल नहीं चाहिए तुम्हारा,
उसमें जो चाहत है न वो मेरे नाम कर दो
कैसे भूलेगा वो मेरी बरसों की चाहत को
दरिया अगर सूख भी जाये तो भी रेत से नमी नहीं जाती
इक मेरी ही चाहत से परहेज है उनको
न जाने किस हकीम से दवा लेते हैं वो।।
तेरी चाहत को हम बदनाम नही होने देगे
हमारी जिन्दगी मे सूरज
निकले या न निकले
तेरी जिन्दगी मे शाम नही होने देगे..!!