Chahat Shayari In Hindi – हमको अब हसरत नहीं रही


हमको अब हसरत नहीं रही किसीको पाने की,
अब तो बस चाहत है मोहब्बत को भूल जाने की…

Best Hindi Shayari – तुझे प्यार करते हैं करते रहेंगे

तुझे प्यार करते हैं करते रहेंगे
कि दिल बनके दिल में धड़कते रहेंगे
तेरा नाम ले-ले के जीते रहेंगे
तेरा नाम ले-ले के मरते रहेंगे

Chahat Shayari In Hindi – जरा सा तो सबर कर

जरा सा तो सबर कर लेते,
चन्द लम्हे चाहत भरे
मेरे सँग भी तो बसर कर लेते………!!!

Chahat Shayari In Hindi – कब तक रहेगी आस ये


कब तक रहेगी आस ये ख़्वाबों के सितारों की
सूखा पडा चमन मेरा चाहत में बहारों की,

Chahat Shayari In Hindi – कैसे भूलेगा वो मेरी बरसों

कैसे भूलेगा वो मेरी बरसों की चाहत को
दरिया अगर सूख भी जाये तो भी रेत से नमी नहीं जाती

Chahat Shayari In Hindi – तेरी चाहत को हम बदनाम


तेरी चाहत को हम बदनाम नही होने देगे
हमारी जिन्दगी मे सूरज
निकले या न निकले
तेरी जिन्दगी मे शाम नही होने देगे..!!