जिनकी फितरत मैं जफ़ा होती है
उनको क्या पता वफ़ा क्या होती है
Category: Dard Bhari Hindi Shayari
Tanhai Shayari In Hindi – तेरी ही यादों का चेहरा
तेरी ही यादों का चेहरा चमका है …
जब भी तन्हाई के शोले भड़के हैं …. !!
Tanhai Shayari In Hindi – मेरे मरने पर किसी को
मेरे मरने पर किसी को ज्यादा फर्क नहीं होगा..
बस तन्हाई रोएगी कि मेरी हमसफ़र चली गयी..।।
Wafa Shayari In Hindi – हमें गुमाँ था वफ़ा पर
हमें गुमाँ था वफ़ा पर जिनकी, आज़माईश में बेरहम निकले।
दुश्मनी तो निभा गए बेपनाह, आश्नाई में थोड़े कम निकले।
Aansu Shayari In Hindi – आज भी आंसू से देती
आज भी, आंसू से देती हूँ ब्याज तेरा..
तेरी मोहब्बत का कर्ज, बहुत भारी पड़ा..।।
Intezaar Shayari In Hindi – कभी तो चौंक के देखे
कभी तो चौंक के देखे कोई हमारी तरफ,
किसी की आँख में हमको भी इंतज़ार दिखे।
Wafa Shayari In Hindi – अजीब तमाशा हैं मिट्टी के
अजीब तमाशा हैं मिट्टी के बने लोगों का…..
बेवफाई करो तो रोते हैं,वफ़ा करो तो रुलाते हैं….!!
Wafa Shayari In Hindi – मेरी किस्मत में है एक
मेरी किस्मत में है एक दिन गिरफ्तार-ए-वफ़ा होना,
मेरे चेहरे पे किसी के इश्क का इलज़ाम लिखा है |
Hasrat Shayari In Hindi – हमें खुशी मिल भी गई
हमें खुशी मिल भी गई तो कहाँ रखेंगे हम ….
आँखों में हसरतें और दिल में तू ही तू है !!
Chahat Shayari In Hindi – कब तक रहेगी आस ये
कब तक रहेगी आस ये ख़्वाबों के सितारों की
सूखा पडा चमन मेरा चाहत में बहारों की,