चलो ख़ामोशियों की गिरफ़्त मे
चलते हैं……
बातें ज़्यादा हुई तो…..#जज़्बात
खुल जाएगें..!!!
Category: Dard Shayari
Dard Shayari – जो लोग दर्द को समझते हैं
जो लोग दर्द को समझते हैं
वो लोग कभी भी दर्द की वज़ह नही बनते…….
Dard Shayari – मेरे आसुंओ के दाम तू चुका नहीं पायेगी
मेरे आसुंओ के दाम तू चुका नहीं पायेगी..,
तू मेरी मौहब्बत न ले सकी तो दर्द क्या खरीदेगी….!!
Dard Shayari – तुम्हे क्या पता किस दर्द मे हूँ मैं
तुम्हे क्या पता, किस दर्द मे हूँ मैं..
जो लिया नही, उस कर्ज मे हूँ मैं..!
Dard Shayari – मुझे किसी ने पूछा दर्द की कीमत क्या है
मुझे किसी ने पूछा दर्द की कीमत क्या है.
मैने कहा मुझे नहीं पता, लोग तो मुझे मुफ्त में दे जाते है!
Dard Shayari – एक दर्द जो था सिगरेट की तरहा
एक दर्द जो था सिगरेट की तरहा . . .
मेने सबसे छुपाके पिया है . . . !
Dard Sher O Shayari – अगर मुहब्बत की हद नहीं कोई
अगर मुहब्बत की हद नहीं कोई,
तो फिर दर्द का हिसाब क्यों रखूँ…
Dard Sher O Shayari – इस बहते दर्द को मत रोको ये तो सज़ा है
इस बहते दर्द को मत रोको ये तो सज़ा है किसी के इंतेज़ार की,
लोग इन्हे आँसू कहे या दीवानगी पर ये तो निशानी हैं किसी के प्यार की..
Dard Sher O Shayari – चलो छोड़ो तुम्हें क्या बताना
चलो छोड़ो…तुम्हें क्या बताना मुहब्बत के दर्द को…!!
जान जाओगे तो जान से जाओगे…!!
Dard Sher O Shayari – ऐ यार कुछ तू ही मेरा दर्द समझ ले
ऐ यार, कुछ तू ही मेरा दर्द समझ ले.
हँसता हुआ चेहरा तो ज़माने के लिए है.