Dil Ki Chubhan Shayari 2 Line Mein By Kunwar Bechain


तुम्हारे दिल की चुभन भी जरुर कम होगी
किसी के पाँव का काँटा निकाल कर देखो.

-कुंवर बेचैन

Dil Shayari – तेरी गली में आकर के खो गये हैं दोंनो

तेरी गली में आकर के खो गये हैं दोंनो
मैं दिल को ढ़ूँढ़ता हुँ दिल तुमको ढ़ूँढ़ता है..

Dil Shayari – उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं


उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं,
ये दिल उसका है, अपना होता तो बात और थी…

Dil Shayari – वो बड़ी इबादत के बाद मिलता है

वो बड़ी इबादत के बाद मिलता है,
जिन्हें देखने को दिल तरसा करता..

Dil Shayari – उसने कहा कंहा रहते हो आज कल ?


उसने कहा कंहा रहते हो आज कल ?
काश उसने एक बार अपने दिल में देखा होता।