तुम्हारे दिल की चुभन भी जरुर कम होगी
किसी के पाँव का काँटा निकाल कर देखो.
-कुंवर बेचैन
Baatein Dil Ki Always Rock
तुम्हारे दिल की चुभन भी जरुर कम होगी
किसी के पाँव का काँटा निकाल कर देखो.
-कुंवर बेचैन
हम जा रहे हैं वहां जहाँ दिल की हो क़दर ,
बेठे रहो तुम अपनी अदायें लिये हुए ..!!
तेरी गली में आकर के खो गये हैं दोंनो
मैं दिल को ढ़ूँढ़ता हुँ दिल तुमको ढ़ूँढ़ता है..
अच्छा हैं, ये दिल अंदर होता हैं…
:
बाहर होता तो, हमेशा पट्टियों में ही लिपटा रहता..!
उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं,
ये दिल उसका है, अपना होता तो बात और थी…
लो, तुम रख लो ये दिल..
सीने में बहुत चुभता है अब !
हाथों की लकीरों मैं तुम हो ना हो ….
जिदंगी भर दिल में जरूर रहोगे…
वो बड़ी इबादत के बाद मिलता है,
जिन्हें देखने को दिल तरसा करता..
मुहब्बत नहीं है नाम सिर्फ पा लेने का,
बिछड़ के भी अक्सर दिल धड़कते हैं साथ-साथ !
उसने कहा कंहा रहते हो आज कल ?
काश उसने एक बार अपने दिल में देखा होता।