दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है,
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है..
जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है
Category: Dosti Shayari
Hindi Shayari 4 Line Mein – Hum To Dosto Ki Wafa Se Darte Hai
गुनाह करके सज़ा से डरते हैं,
जहर पी के दवा से डरते हैं,
दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं,
हम तो दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं
Dosti Shayari – घड़ी की सुईयों जैसा रिश्ता है हमारा दोस्तों
घड़ी की सुईयों जैसा रिश्ता है, हमारा दोस्तों
कभी मिलते है.. कभी नहीं.. पर हाँ, जुड़े रहते हॆ।
Dosti Shayari – वो पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युँ हो
वो पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युँ हो,
मैने कहा प्यार साथ दे न दे यार साथ हैं……..
Dosti Shayari – दो अक्षर की “मौत” और तीन अक्षर के “जीवन”
दो अक्षर की “मौत” और तीन अक्षर के “जीवन”
में ढाई अक्षर का “दोस्त” बाज़ी मार जाता हैं..
Hindi Sher On Shayari On Dosti – कोई दौलत पर नाज़ करते हैं
कोई दौलत पर नाज़ करते हैं,
कोई शोहरत पर नाज़ करते हैं,
जिसके साथ आप जैसा दोस्त हो,
वो अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं.
Hindi Sher On Shayari On Dosti – कोन कहेता है की दोस्ती बराबरी वालो में
कोन कहेता है की दोस्ती बराबरी वालो में होती है..
सच तो ये है की दोस्ती में सब बराबर होता है.
Best 4 Lines Sher O Shayari – चार लाइन दोस्तों के नाम
चार लाइन दोस्तों के नाम-
काश फिर मिलने की वजह मिल जाए
साथ जितना भी बिताया वो पल मिल जाए,
चलो अपनी अपनी आँखें बंद कर लें,
क्या पता ख़्वाबों में गुज़रा हुआ कल मिल जाए..
Best 4 Lines Sher O Shayari – किसी ने हम से पुछा इतने छोटे से दिल मे
किसी ने हम से पुछा इतने छोटे से दिल मे
इतने सारे दोस्त कैसे समां जाते है….!!!
हम ने कहा वैसे ही जैसे छोटी सी हथेली मे
तकदीर की लकीरें बन जाती है….
Dosti Shayari Two Lines – आओ, ताल्लुकात को कुछ और नाम दें
आओ ….. ताल्लुकात को कुछ और नाम दें,
..
ये दोस्ती का नाम तो बदनाम हो गया..