Dua Shayari In Hindi – हर दुआ हो कबूल हर आरजू
हर दुआ हो कबूल,,हर आरजू हो पूरी,,
खुदा आपकी हर ख्वाहिश माँगने से पहले करे पूरी,,
Baatein Dil Ki Always Rock
हर दुआ हो कबूल,,हर आरजू हो पूरी,,
खुदा आपकी हर ख्वाहिश माँगने से पहले करे पूरी,,
सोने लगा हूँ तुझे ख्वाब में देखने कि हसरत ले कर….
दुआ करना कोई जगा ना दे तेरे दीदार से पहले….!!
जलील ना करो किसी गरीब को।
वो भीख लेने नहीं हमे दुआ देने आते है।
आपकी बद्दुआ भी दुआ बनकर लगी
आपके हर ग़म ने भी सुकुन दिया
हम ज़िंदा है तो ये जानकर
प्यार से न सही आपने हमे याद तो किया
छोटे से दिल मे गम बहुत है,
जिन्दगी मे` मिले जख्म बहुत है,
मारी डालती कब कि ये दुनियाँ हमे
कम्बखत दोस्तो` की दुआ ओ मे दम बहुत है
ये रब अपने पास मेरी दुआ अमानत रखना
रहती दुनिया तक उसको सलामत रखना
मेरी आँखो के सारे दीप बुझा देना पर
उसकी आँखो के सारे ख्वाब पुरे करना
जीवन के रास्ते गुलज़ार रहें
चेहरे पे सदा ही मुस्कान रहे
देता है दिल दुआ
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे
तमन्ना करते हो जिन खुशियों की,
दुआ है वह खुशिया आपके कदमो मे हो,
खुदा आपको वह सब हक़ीक़त मे दे,
जो कुछ आपके सपनो में हो.
दुआ कौन सी थी हमे याद नही बस इतना याद है..
दो हथेलियाँ जुड़ी थी एक तेरी थी एक मेरी थी..
सुनो क्या याद है तुमे
वो मेरा हर दुआ मे तुमे मांगना