Ehsaas Shayari In Hindi – कैसे करूँ मैं साबित…कि तुम
कैसे करूँ मैं साबित…कि तुम याद बहुत आते हो…
एहसास तुम समझते नही…और अदाएं हमे आती नहीं…
Baatein Dil Ki Always Rock
कैसे करूँ मैं साबित…कि तुम याद बहुत आते हो…
एहसास तुम समझते नही…और अदाएं हमे आती नहीं…
आज जरूरत है जिनकी वो पास नही है
अब उनके दिल मे वो एहसास नही है
तड़पते है हम दो पल बात करने को शायद
अब वक्त हमारे लिए उनके पास नही है.!!
एक पलका एहसास बनकरआते हो तुम
दूसरे ही पल ख्वाब बनकर उड़ जाते होतुम
जानते हो की लगता है डर तन्हाइययों से
फिर भी बारबार तन्हा छोड़ जाते हो तुम
तुझको देखा नहीं महसूस किया है मैंने…
आ किसी दिन मेरे एहसास को पैकर कर दे..
शब्द जब कम पड़ जाते है
एहसास तब काम आते है
अमृत की बूंदे बरसी थीं,
तब हमने मुंह फेर लिया।
आज ख़ुशी से जहर पी रहे,
और इसका एहसास भी है।
मुझको वो लज्जत मिली एहसास मुश्किल हो गया,
रहते-रहते दिल में, तेरा दर्द भी दिल हो गया।
हिचकियां कहती हैं आप याद करते हो,
पर बोलोगे नहीं तो हमें एहसास कैसे होगा
तेरे नाम से मुहब्बत की है,
तेरे एहसास से मुहब्बत की है,
तू मेरे पास नही फिर भी,
तेरे याद से मुहब्बत की है ।
तुम्हारे होंठो को चूमा तो एहसास हुआ कि,
एक पानी ही जरूरी नहीं प्यास बुझाने के लिए