Good Night Shayari In Hindi – दिल मे एक शोर सा


दिल मे एक शोर सा हो रहा हैं, बिना एसएमएस के दिल बोर सा हो रहा है,
कहीं ये तो नहीं की एक प्यारा सा दोस्त गुड नाईट किये बिना सो रहा है.
गुड नाईट !!!

Good Night Shayari In Hindi – ज़िंदगी एक रात है

ज़िंदगी एक रात है,
जिस में ना जाने कीतने ख्वाब है,
जो मिल गया वो अपना है,
जो टुट गया वो सपना है !!
शुभ रात्री !! गुड नाईट !!

Good Night Shayari In Hindi – कितनी जल्दी ये शाम आ


कितनी जल्दी ये शाम आ गई;
गुड नाईट कहने की बात याद आ गई;
हम तो बैठे थे सितारों की महफ़िल में;
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई.
शुभ रात्रि.

Good Night Shayari In Hindi – अभी अभी चाँद ने मुझसे

अभी अभी चाँद ने मुझसे कहा
बाहर निकलकर देख क्या नजारा है
मैने कहा रुक पहले उन्हे गुड नाईट कह दू
जो दुनिया मे मुझे सबसे प्यारा है

Good Night Shayari In Hindi – हो गयी है रात निकल

हो गयी है रात निकल आये है तारे
सो गए है पंछी सारे शांत है नज़ारे
सो जाओ आप भी इस हसीन रात मे
इंतज़ार मे है यह सपने सिर्फ तुम्हारे
शुभ रात्रि

Best 4 Lines Sher O Shayari – ये रात चांदनी बनकर आपके आँगन आये


ये रात चांदनी बनकर आपके आँगन आये,
ये तारे सारे लोरी गा के आपको सुलायें,
हो आपके इतने प्यारे सपने यार,
कि नींद में भी आप मुस्कुराएँ.
Good Night