Hasrat Shayari In Hindi – चाँदनी रात में छुप-छुप के


चाँदनी रात में छुप-छुप के मिला करती हैं
हसरतें भी तेरे पैकर में ढला करती हैं

Hasrat Shayari In Hindi – एक हसरतें है कि दम

एक हसरतें है कि दम भरने नही देती,
एक ज़रूरतें है जो ये दम निकलने नही देती !

Hasrat Shayari In Hindi – हमें खुशी मिल भी गई


हमें खुशी मिल भी गई तो कहाँ रखेंगे हम ….
आँखों में हसरतें और दिल में तू ही तू है !!

Hasrat Shayari In Hindi – आओ सोंप दूँ तुम्हें अपने

आओ सोंप दूँ तुम्हें अपने ख्वाब… अपनी हसरतें… अपने अरमान…
तुम दे दो मुझे मेरी हथेली पर अपना नाम ये शाम.. और मुट्ठी भर खुला आसमान…

Hasrat Shayari In Hindi – हुए जिसपे मेहरबां तुम कोई


हुए जिसपे मेहरबां तुम कोई खुशनसीब होगा,
मेरी हसरतें तो निकलीं मेरे आंसुओं में ढलकर।