Hichki Shayari In Hindi – लब पे हिचकी भी है


लब पे हिचकी भी है तबस्सुम भी
जाने हम किस से मिल रहे हैं गले

Hichki Shayari In Hindi – तेरी हिचकी पर मेरी सिसकियाँ

तेरी हिचकी पर मेरी सिसकियाँ फ़िदा हो गयी,
चेहरे पर रौनक आ गयी मायूसी जुदा हो गयी !

Hichki Shayari In Hindi – तेरी हर बात चलकर यूँ


तेरी हर बात चलकर यूँ भी मेरे जी से आती है
कि जैसे याद की खुश्बू किसी हिचकी से आती है

Hichki Shayari In Hindi – ज़रूरतों ने उनकी

ज़रूरतों ने उनकी,
कोई और ठिकाना ढूंढ लिया शायद
एक अरसा हो गया, मुझे हिचकी नहीं आई.

Hichki Shayari In Hindi – आज फिर बैठे है एक


आज फिर बैठे है एक हिचकी के इन्तजार में,
पता तो चले की वो कब हमें याद करते है !!