लब पे हिचकी भी है तबस्सुम भी
जाने हम किस से मिल रहे हैं गले
Category: Hichki Shayari
Hichki Shayari In Hindi – कही बैठी वो मेरा जिक्र
कही बैठी वो मेरा जिक्र कर मुस्कुरा रही होगी..
ये हिचकी शाम से यूँ ही तो नही आ रही होगी..
Hichki Shayari In Hindi – तेरी हिचकी पर मेरी सिसकियाँ
तेरी हिचकी पर मेरी सिसकियाँ फ़िदा हो गयी,
चेहरे पर रौनक आ गयी मायूसी जुदा हो गयी !
Hichki Shayari In Hindi – दिल ने कहा की कोई
दिल ने कहा की कोई याद
कर रहा है मैने सोचा दिल
मजाक कर रहा है फिर जब
आई हिचकी तो ख्याल आया
की कोई अपना मैसेज का
इंतजार कर रहा है….
Hichki Shayari In Hindi – तेरी हर बात चलकर यूँ
तेरी हर बात चलकर यूँ भी मेरे जी से आती है
कि जैसे याद की खुश्बू किसी हिचकी से आती है
Hichki Shayari In Hindi – नैनो मे बसे है ज़रा
नैनो मे बसे है ज़रा याद रखना,
अगर काम पड़े तो याद करना,
मुझे तो आदत है आपको याद करने की,
अगर हिचकी आए तो माफ़ करना…..
Hichki Shayari In Hindi – ज़िन्दगी जिस का बड़ा नाम
ज़िन्दगी जिस का बड़ा नाम सुना है हम ने,
एक कमजोर सी हिचकी के सिवा कुछ भी नहीं…
Hichki Shayari In Hindi – ज़रूरतों ने उनकी
ज़रूरतों ने उनकी,
कोई और ठिकाना ढूंढ लिया शायद
एक अरसा हो गया, मुझे हिचकी नहीं आई.
Hichki Shayari In Hindi – उस शख्स से वाबस्ता खुशफहमी
उस शख्स से वाबस्ता खुशफहमी का ये आलम है फ़राज़,
मौत की हिचकी आई तो मैं समझा कि उसने याद किया..
Hichki Shayari In Hindi – आज फिर बैठे है एक
आज फिर बैठे है एक हिचकी के इन्तजार में,
पता तो चले की वो कब हमें याद करते है !!