किसी के आने की हम लेके आस बैठे है,
निगाहें दर पर लगी है ,,ओर उदास बैठे है
Baatein Dil Ki Always Rock
किसी के आने की हम लेके आस बैठे है,
निगाहें दर पर लगी है ,,ओर उदास बैठे है
कभी तो चौंक के देखे कोई हमारी तरफ,
किसी की आँख में हमको भी इंतज़ार दिखे।
थक गये हम उनका इंतज़ार करते,
रोये कई बार खुदसे तकरार करते,
दो लफ्ज़ उनकी जुबा से न निकले,
टूट गये हम एक तरफ़ा प्यार करतेे.!
इंतज़ार ऐ इश्क में
बैचैनी का आलम मत पूछो
हर आहट पर लगता है,
वो आये है… वो आये है…
कोई मिलता ही नहीं हमसे हमारा बनकर,
वो मिले भी तो एक किनारा बनकर,
हर ख्वाब टूट के बिखरा काँच की तरह,
बस एक इंतज़ार है साथ सहारा बनकर !!
बस एक शाम का हर शाम इंतज़ार रहा..
मगर वो शाम किसी शाम भी नहीं आई..
कितना खुशनुमा होगा वो मेरे इंतज़ार का मंजर भी
जब ठुकराने वाले मुझे फिर से पाने के लिये आँसू बहायेंगे
यूँ पलकें बिछा कर, तेरा इंतज़ार करते हैं,
ये वो गुनाह है, जो हम बार-बार करते हैं,
ना होश है हमें अब खुद का, क्यूँकि….
ऐ सनम, हम तो सिर्फ ‘तुम’ से प्यार करते है…..!
पलको पर रूका है ‘समन्दर’ खुमार का,,,,
कितना अजब नशा है तेरे ‘इंतजार’ का…!!!
” कभी किसी का जो होता था इंतज़ार हमें…
बड़ा ही शाम-ओ-सहर का हिसाब रखते थे..”