Best Hindi Shayari – किसी के आने की


किसी के आने की हम लेके आस बैठे है,

निगाहें दर पर लगी है ,,ओर उदास बैठे है

Intezaar Shayari In Hindi – थक गये हम उनका इंतज़ार

थक गये हम उनका इंतज़ार करते,
रोये कई बार खुदसे तकरार करते,
दो लफ्ज़ उनकी जुबा से न निकले,
टूट गये हम एक तरफ़ा प्यार करतेे.!

Intezaar Shayari In Hindi – कोई मिलता ही नहीं हमसे


कोई मिलता ही नहीं हमसे हमारा बनकर,
वो मिले भी तो एक किनारा बनकर,
हर ख्वाब टूट के बिखरा काँच की तरह,
बस एक इंतज़ार है साथ सहारा बनकर !!

Intezaar Shayari In Hindi – यूँ पलकें बिछा कर तेरा

यूँ पलकें बिछा कर, तेरा इंतज़ार करते हैं,
ये वो गुनाह है, जो हम बार-बार करते हैं,
ना होश है हमें अब खुद का, क्यूँकि….
ऐ सनम, हम तो सिर्फ ‘तुम’ से प्यार करते है…..!

Intezaar Shayari – कभी किसी का जो होता था इंतज़ार हमें


” कभी किसी का जो होता था इंतज़ार हमें…
बड़ा ही शाम-ओ-सहर का हिसाब रखते थे..”