तरस रहे हैं बड़ी मुद्दतों से हम,
अपनी मुहब्बत का इज़हार लिख दो,
दीवाने हो जाएँ जिसे पढ़ के हम,
कुछ ऐसा तुम एक बार लिख दो।
Category: Izhaar Shayari
Izhaar Shayari In Hindi – किसी भी तरह वो इज़हार
किसी भी तरह वो इज़हार तो करे इक बार,
नज़र से कह के ज़ुबाँ से भले मुकर जाये।
Izhaar Shayari In Hindi – वो सज़दा ही क्या….जिसमे सर
वो सज़दा ही क्या….जिसमे सर उठाने का होश रहे….!!
इज़हार ए इश्क़ का मजा तब…जब मैं बेचैन रहूँ और तू ख़ामोश रहे….!!
Izhaar Shayari In Hindi – कसूर तो था इन निगाहों
कसूर तो था इन निगाहों का,
जो चुपके से उनका दीदार कर बैठी।
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा जुबान इज़हार कर बैठी।।
Izhaar Shayari In Hindi – चाह कर भी इश्क़-ए-इज़हार जो
चाह कर भी इश्क़-ए-इज़हार जो हम कर ना सके,
हमारी ख़ामोशी पढ़ लो तुम और क़ुबूल कर लो हमें
Izhaar Shayari In Hindi – तेरी आवाज़ से प्यार है
तेरी आवाज़ से प्यार है हमें
इतना इज़हार हम कर नहीं सकते,
हमारे लिए तू उस खुदा की तरह है
जिसका दीदार हम कर नहीं सकते
Izhaar Shayari In Hindi – यह और बात है कि
यह और बात है कि इज़हार नहीं होता
वरना प्यार तुमसे बे शुमार करते हैं
Izhaar Shayari In Hindi – हयात को तिरी दुश्वार किस
हयात को तिरी दुश्वार किस तरह करता
मैं तुझ से प्यार का इज़हार किस तरह करता
Izhaar Shayari In Hindi – इज़हार-ऐ-याद कहूँ या पूछूँ हाल-ऐ-दिल
इज़हार-ऐ-याद कहूँ या पूछूँ हाल-ऐ-दिल उनका,
ऐ दिल कुछ तो बहाना बता उनसे बात करने का..
Izhaar Shayari In Hindi – हैं सौ तरीक़े और भी
हैं सौ तरीक़े और भी ऐ बे-क़रार दिल
इज़हार-ए-शिकवा शिकवे के अंदाज़ में न हो