मोहब्बत और भी बढ़
जाती है जुदाईयोँ से…
तुम सिर्फ मेरे हो हमदम
इस बात का ख्याल रखना.!!
Category: Judai Shayari
Judai Shayari – कलम में जितना दम है जुदाई की बदौलत है
कलम में जितना दम है जुदाई की बदौलत है !
वरना लोग मिलने के बाद लिखना छोड़ देते है ..!!!
Judai Shayari – वैसे मैं तो ठीक हूँ उसके बिछड़ जाने सेबस
वैसे मैं तो ठीक हूँ, उसके बिछड़ जाने से…बस…
दिल का भरोसा नहीं, कहीं धड़कना ही न छोड़ दे..!
Judai Shayari – खुदा करे के तेरी उम्र में गिने जाये
खुदा करे के तेरी उम्र में गिने जाये…
वो दिन जो हमने तेरे हिज्र में गुजारे है.!!
Judai Shayari – कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है
कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है,
जुदाई के बावजूद भी तुझपे अधिकार है.
तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही,
मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है.
Best 2 Lines Sher O Shayari – मुझे मालुम है तुम खुश हो बहोत इस जुदाई से
मुझे मालुम है तुम खुश हो बहोत इस जुदाई से,
अब ख्याल रखना, तुम्हें तुम जैसा ना मिल जाए।
Best 2 Lines Sher O Shayari – कैसे लडूंगा मुक़द्दमा खुद से तेरी जुदाई का
कैसे लडूंगा मुक़द्दमा खुद से तेरी जुदाई का …!!
ये दिल भी वकील तेरा,
ये जान भी गवाह तेरी…
2 Lines Judai Shayari – तेरी जुदाई का शिकवा करूँ भी तो किससे करूँ
तेरी जुदाई का शिकवा करूँ भी तो किससे करूँ।
यहाँ तो हर कोई अब भी मुझे तेरा समझता हैं।
2 Lines Judai Shayari – खूशबू की जंजीरो से सितारो की हदो तक
खूशबू की जंजीरो से
सितारो की हदो तक……,
इस शहर मे सब कुछ है, सिर्फ
तेरी कमी है….
2 Lines Judai Shayari – तुमने कहा था आँख भर के देख लिया करो मुझे
तुमने कहा था आँख भर के देख लिया करो मुझे,
अब आँख भर आती है मगर तुम नजर नहीँ आते।