Judai Shayari – मोहब्बत और भी बढ़ जाती है जुदाईयोँ से
मोहब्बत और भी बढ़
जाती है जुदाईयोँ से…
तुम सिर्फ मेरे हो हमदम
इस बात का ख्याल रखना.!!
Baatein Dil Ki Always Rock
मोहब्बत और भी बढ़
जाती है जुदाईयोँ से…
तुम सिर्फ मेरे हो हमदम
इस बात का ख्याल रखना.!!
कलम में जितना दम है जुदाई की बदौलत है !
वरना लोग मिलने के बाद लिखना छोड़ देते है ..!!!
वैसे मैं तो ठीक हूँ, उसके बिछड़ जाने से…बस…
दिल का भरोसा नहीं, कहीं धड़कना ही न छोड़ दे..!
खुदा करे के तेरी उम्र में गिने जाये…
वो दिन जो हमने तेरे हिज्र में गुजारे है.!!
कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है,
जुदाई के बावजूद भी तुझपे अधिकार है.
तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही,
मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है.
मुझे मालुम है तुम खुश हो बहोत इस जुदाई से,
अब ख्याल रखना, तुम्हें तुम जैसा ना मिल जाए।
कैसे लडूंगा मुक़द्दमा खुद से तेरी जुदाई का …!!
ये दिल भी वकील तेरा,
ये जान भी गवाह तेरी…
तेरी जुदाई का शिकवा करूँ भी तो किससे करूँ।
यहाँ तो हर कोई अब भी मुझे तेरा समझता हैं।
खूशबू की जंजीरो से
सितारो की हदो तक……,
इस शहर मे सब कुछ है, सिर्फ
तेरी कमी है….
तुमने कहा था आँख भर के देख लिया करो मुझे,
अब आँख भर आती है मगर तुम नजर नहीँ आते।