दिखा न सकी जो उम्र भर, तमाम किताबे मुझे….
करीब से कुछ चेहरे पढ़े, और न जाने कितने सबक सीख लिए…
Category: Kareeb Shayari
Kareeb Shayari In Hindi – उम्मीदों का दामन थाम रहे
उम्मीदों का दामन थाम रहे हो,
तो “हौसला” कायम रखना
क्योकि,
जब नाकामियां “चरम”पर हों,
तो “कामयाबी” बेहद करीब होती है
Kareeb Shayari In Hindi – करीब आ तेरी आंखो में
करीब आ, तेरी आंखो में देख लू खुद को
बहुत दिनो से कोई आईना नही देखा
Kareeb Shayari In Hindi – छू जाते हो तुम मुझे
छू जाते हो तुम मुझे हर रोज एक नया ख्वाब बनकर
ये दुनिया तो खामखां कहती है कि तुम मेरे करीब नही
Kareeb Shayari In Hindi – आदत हो गयी है तेरे
आदत हो गयी है तेरे करीब रहने की……
तेरी सांसो की खुशबु वाला इत्र मिलता है कही….!!!?
Kareeb Shayari In Hindi – मंज़िल हमारे करीब से गुज़र
मंज़िल हमारे करीब से गुज़र गयी,
और हम औरो को रास्ता दिखाने मे रह गये…
Kareeb Shayari In Hindi – मंजर ही हादसे का बड़ा
मंजर ही हादसे का बड़ा अजीबो गरीब था……..
वो आग से जला जो नदी के करीब था……
Kareeb Shayari In Hindi – करीब ना होते हुए भी
करीब ना होते हुए भी करीब पाओगे हमें क्योंकि
अहसास बनके दिल में उतरना आदत है मेरी ..
Kareeb Shayari In Hindi – कैसा सितम है आपका यह
कैसा सितम है आपका यह कि रोने भी नहीं देते…!!
करीब आते नहीं और खुद से जुदा होने भी नहीं देते…!!
Kareeb Shayari In Hindi – आँखों से दूर दिल के
आँखों से दूर दिल के करीब था,
मैं उस का वो मेरा नसीब था;
न कभी मिला न जुदा हुआ,
रिश्ता हम दोनों का कितना अजीब था।