Dil Shayari – उसने कहा कंहा रहते हो आज कल ?
उसने कहा कंहा रहते हो आज कल ?
काश उसने एक बार अपने दिल में देखा होता।
Baatein Dil Ki Always Rock
उसने कहा कंहा रहते हो आज कल ?
काश उसने एक बार अपने दिल में देखा होता।
उसकी हसरत को मेरे दिल में लिखने वाले !
काश उसे भी मेरे नसीब में लिखा होता !!
काश किस्मत भी नींद
की तरह होती ,
हर सुबह खुल जाती …
काश तुझे सर्दी के मौसम मे लगे मुहब्बत की ठंड,
और तू तड़प कर माँगे मुझे कम्बल की तरह..!
वो दुआएं काश मैने दीवारों से मांगी होती,,
ऐ खुदा……
सुना है कि उनके तो कान होते है…
उसकी हसरत को मेरे दिल में लिखने वाले !
काश उसे भी मेरे नसीब में लिखा होता !!
काश कोई एक रात ऐसी भी आ जाये,
नींद आ जाये पर तेरी याद न आये…
आँखों में अब समाती नहीं कोई भी सूरत….
काश तुझे गौर से न देखा होता.
वो दिन जो गुजरे तेरे साथ….
काश….जिँदगी उतनी ही होती…..
ऐ ज़िंदगी काश तू ही रूठ जाती मुझ से,
ये रूठे हुए लोग मुझ से मनाये नहीं जाते…