Sad Khamoshi Shayari In Hindi – ख़ामोशी तुम्हारी.. तो सब कुछ
ख़ामोशी तुम्हारी.. तो सब कुछ बोल रही उस दिन…
ना जाने क्यूँ मेरे दिल.. उसे सुनने से इंकार कर रहा था…
Baatein Dil Ki Always Rock
ख़ामोशी तुम्हारी.. तो सब कुछ बोल रही उस दिन…
ना जाने क्यूँ मेरे दिल.. उसे सुनने से इंकार कर रहा था…
ख़ामोशी छुपाती है ऐब और हुनर दोनों,
शख्सियत का अंदाज़ा गुफ्तगू से होता है ..!!
बड़ी ख़ामोशी से गुज़र जाते हैं हम एक दूसरे के करीब
से,, फिर भी दिलों का शोर सुनाई दे ही जाता है…
तुम्हारा होकर भी मेरा न होना,
तुम्हारे प्यार में मेरा हर पल खोये रहना,
उसपर तेरी ख़ामोशी,
बड़ा बेचैन करती है…
दर्द आवाज़ छीन लेता है…
ख़ामोशी बेवजह नहीं होती ।
एक उम्र ग़ुज़ारी हैं हमने तुम्हारी ख़ामोशी पढते हुए,
एक उम्र गुज़ार देंगे तुम्हें महसूस करते हुए !!
तू शोर है मेरा,
में तेरी ख़ामोशी
तुम्हारा और मेरा इश्क है ज़माने से कुछ जुदा,
एक तुम्हारी कहानी है लफ्जों से भरी एक मेरा किस्सा है ख़ामोशी से भरा…….!!!
हम ख़ामोशी से देते हैं ख़ामोशी का जवाब….
कोन कहता हैं अब हम बात नहीं करते…. 🙂
दिल की ख़ामोशी पर मत जाओ
राख के नीचे आग दबी होती है