ख़ामोशी तुम्हारी.. तो सब कुछ बोल रही उस दिन…
ना जाने क्यूँ मेरे दिल.. उसे सुनने से इंकार कर रहा था…
Category: Khamoshi Shayari
Khamoshi Shayari In Hindi – ख़ामोशी छुपाती है ऐब और
ख़ामोशी छुपाती है ऐब और हुनर दोनों,
शख्सियत का अंदाज़ा गुफ्तगू से होता है ..!!
Sad Khamoshi Shayari In Hindi – बड़ी ख़ामोशी से गुज़र जाते
बड़ी ख़ामोशी से गुज़र जाते हैं हम एक दूसरे के करीब
से,, फिर भी दिलों का शोर सुनाई दे ही जाता है…
Khamoshi Shayari In Hindi – तुम्हारा होकर भी मेरा न
तुम्हारा होकर भी मेरा न होना,
तुम्हारे प्यार में मेरा हर पल खोये रहना,
उसपर तेरी ख़ामोशी,
बड़ा बेचैन करती है…
Khamoshi Shayari In Hindi – दर्द आवाज़ छीन लेता है…
दर्द आवाज़ छीन लेता है…
ख़ामोशी बेवजह नहीं होती ।
Khamoshi Shayari In Hindi – एक उम्र ग़ुज़ारी हैं हमने
एक उम्र ग़ुज़ारी हैं हमने तुम्हारी ख़ामोशी पढते हुए,
एक उम्र गुज़ार देंगे तुम्हें महसूस करते हुए !!
Sad Khamoshi Shayari In Hindi – तू शोर है मेरा
तू शोर है मेरा,
में तेरी ख़ामोशी
Khamoshi Shayari In Hindi – तुम्हारा और मेरा इश्क है
तुम्हारा और मेरा इश्क है ज़माने से कुछ जुदा,
एक तुम्हारी कहानी है लफ्जों से भरी एक मेरा किस्सा है ख़ामोशी से भरा…….!!!
Khamoshi Shayari In Hindi – हम ख़ामोशी से देते हैं
हम ख़ामोशी से देते हैं ख़ामोशी का जवाब….
कोन कहता हैं अब हम बात नहीं करते…. 🙂
Sad Khamoshi Shayari In Hindi – दिल की ख़ामोशी पर मत
दिल की ख़ामोशी पर मत जाओ
राख के नीचे आग दबी होती है