हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो।
Category: Khwab Shayari
Deedar Sher O Shayari Hindi 2 Lines – आज फिर तेरे दीदार की हसरत दिल ने रखी है
आज फिर तेरे दीदार की हसरत दिल ने रखी है
अगर —–
वक्त मिले तो ख्वाबो में आ जाना !!
Khwab Shayari – वो मुझसे पूछती है ख्वाब किस किस के देखते हो
वो मुझसे पूछती है, ख्वाब किस किस के देखते हो,
बेखबर जानती ही नही, यादें उसकी सोने कहाँ देती है ..
Khwab Shayari – सुबह टुकड़े मिले थे कुछ तकिये के नीचे
सुबह टुकड़े मिले थे कुछ तकिये के नीचे…..
ख्वाब थे जो रात को टूटे थे…..
Khwab Shayari – दिल ने आज फिर तेरे दीदार की ख्वाहिश रखी है
दिल ने आज फिर तेरे दीदार की ख्वाहिश रखी है…..
अगर फुरसत मिले तो ख्वाबों मे आ जाना……
Khwab Shayari – तू हकीकत-ए-इश्क है या कोई फरेब
तू हकीकत-ए-इश्क है या कोई फरेब..
ज़िन्दगी में आती नहीं, ख़्वाबों से जाती नहीं…!!
Khwab Shayari – फिर नींद से जाग कर आस-पास ढ़ूढ़ता हूँ तुम्हें
फिर नींद से जाग कर आस-पास ढ़ूढ़ता हूँ तुम्हें,
क्यूँ ख्वाब मे इतने पास आ जाती हो तुम….?
Khwab Shayari – सुबह उठते ही तेरे जिस्म की खुशबु आई
सुबह उठते ही तेरे जिस्म की खुशबु आई,
शायद रात भर तूने मुझे खवाब मे देखा है…
Khwab Shayari – ख्वाब आँखों से गए और नींद रातों से गयी
ख्वाब आँखों से गए
और नींद रातों से गयी…
वो जिंदगी से गए और
जिंदगी हाथों से गयी..!!
Khwab Shayari – बिछड़कर फिर मिलेंगे यकीन कितना था
बिछड़कर फिर मिलेंगे यकीन कितना था…
बेशक ख्वाब ही था मगर.. हसीन कितना था….