Kiss Shayari In Hindi – नज़ाकत उनकी इस कदर है


नज़ाकत उनकी इस कदर है के आरिज़ उनके नीले पड़ गए
हमने तो बोसा लिया था ख्वाब में उनकी तस्वीर का
(बोसा=Kiss)

Kiss Shayari In Hindi – ये दो चम्मच इश्क चार

ये दो चम्मच इश्क चार बूँद भरोसा
एक मुट्ठी लम्हा लो जिंदगी को बोसा
(बोसा=Kiss)

Kiss Shayari In Hindi – लजा कर शर्म खा कर


लजा कर शर्म खा कर मुस्कुरा कर
दिया बोसा मगर मुँह को बना कर
(बोसा=Kiss)

Kiss Shayari In Hindi – अपनी नज़रों से मुझे बेमौत

अपनी नज़रों से मुझे बेमौत मारने वाले
हथियार-ए-जंग की तुझे ज़रूरत क्या

तेरे कन्द-ए-लब का इक बोसा तो लेने दे
फिर जन्नत मुझे न मिले भी तो क्या
(बोसा=Kiss)

Kiss Shayari In Hindi – बे-ख़ुदी में ले लिया बोसा

बे-ख़ुदी में ले लिया बोसा ख़ता कीजे मुआफ़
ये दिल-ए-बेताब की सारी ख़ता थी मैं न था
(बोसा=Kiss)

Kiss Shayari – मैने कहा तीखी मिरची हो तूम


मैने कहा तीखी मिरची हो तूम,
वो होंठ चूम कर बोली और अब?