नज़ाकत उनकी इस कदर है के आरिज़ उनके नीले पड़ गए
हमने तो बोसा लिया था ख्वाब में उनकी तस्वीर का
(बोसा=Kiss)
Category: Kiss Shayari
Kiss Shayari In Hindi – कट गई झगड़े में सारी
कट गई झगड़े में सारी रात वस्ल-ए-यार की
शाम को बोसा लिया था, सुबह तक तक़रार की
(बोसा=Kiss)
Kiss Shayari In Hindi – ये दो चम्मच इश्क चार
ये दो चम्मच इश्क चार बूँद भरोसा
एक मुट्ठी लम्हा लो जिंदगी को बोसा
(बोसा=Kiss)
Kiss Shayari In Hindi – इजाज़त हो तो लबो पे
इजाज़त हो तो लबो पे एक बोसा
तौर – ऐ- अमानत छोड़ जाऊं मैं
सुना है किसी की अमानत में
खयानत तुम नहीं करते
(बोसा=Kiss)
Kiss Shayari In Hindi – लजा कर शर्म खा कर
लजा कर शर्म खा कर मुस्कुरा कर
दिया बोसा मगर मुँह को बना कर
(बोसा=Kiss)
Kiss Shayari In Hindi – अपनी नज़रों से मुझे बेमौत
अपनी नज़रों से मुझे बेमौत मारने वाले
हथियार-ए-जंग की तुझे ज़रूरत क्या
तेरे कन्द-ए-लब का इक बोसा तो लेने दे
फिर जन्नत मुझे न मिले भी तो क्या
(बोसा=Kiss)
Kiss Shayari In Hindi – लिपटा मैं बोसा लेके तो
लिपटा मैं बोसा लेके तो बोले की देखिये,
ये दूसरी खता है, वो पहला कसूर था…
(बोसा=Kiss)
Kiss Shayari In Hindi – बे-ख़ुदी में ले लिया बोसा
बे-ख़ुदी में ले लिया बोसा ख़ता कीजे मुआफ़
ये दिल-ए-बेताब की सारी ख़ता थी मैं न था
(बोसा=Kiss)
Kiss Shayari – उसके होठों को चूमा तो ये एहसास हुआ
उसके होठों को चूमा तो ये एहसास हुआ,
कि सिर्फ़ पानी ही ज़रुरी नहीं प्यास बुझाने के लिए।
Kiss Shayari – मैने कहा तीखी मिरची हो तूम
मैने कहा तीखी मिरची हो तूम,
वो होंठ चूम कर बोली और अब?