Hindi shayari – मेरी़ ना रात कटती है


मेरी़ ना रात कटती है , ना ज़िन्दगी वो पगली

मेरे वक़्त को इतना धीमा कर गयी.

Hindi Shayari – कितनी अजीब है

कितनी अजीब है मेरे अन्दर की तन्हाई भी,

हजारो अपने है मगर याद तुम ही आते हो.

Best Hindi Shayari – कभी खामोश बैठोगे कभी कुछ गुनगुनाओगे

कभी खामोश बैठोगे कभी कुछ गुनगुनाओगे,
मैं उतना याद आऊँगा मुझे जितना भुलाओगे…
कोई जब पूछ बैठेगा खामोशी का सबब तुमसे,
बहुत समझाना चाहोगे मगर समझा न पाओगे…

Armaan Shayari In Hindi – अब्सार आज भी देखती है


अब्सार आज भी देखती है उन राहो को जहा से तू गुजर गया
अरमान आज भी उठते है उन वादों के लिए जिनसे तू मुकर गया ।

Barsaat Shayari In Hindi – बता किस कोने में सुखाऊँ

बता किस कोने में, सुखाऊँ तेरी यादें,
बरसात बाहर भी है, और भीतर भी है..

Naraaj Shayari In Hindi – उदास हूँ पर तुझसे नाराज़


उदास हूँ पर तुझसे नाराज़ नही
तू दिल मे है पर पास नही
झूठ कहूँ तो सब कुछ है मेरे पास,
और सच कहूँ तो तेरे सिवा कुछ नही