Mulakaat Shayari In Hindi – मुन्हसिर वक़्त-ए-मुक़र्रर पे मुलाक़ात हुई


मुन्हसिर वक़्त-ए-मुक़र्रर पे मुलाक़ात हुई
आज ये आप की जानिब से नई बात हुई

Mulakaat Shayari In Hindi – कल रात आइनों का जश्न

कल रात आइनों का जश्न था
अंधे तमाशबीनों के हाथ में पत्थर नहीं मिले
मैं चाहता था खुद से हो मुलाक़ात
मेरे कद के बराबर आईने न मिले

Mulakaat Shayari In Hindi – वो चाँदनी रात और वो


वो चाँदनी रात और वो मुलाक़ात का आलम
क्या लुत्फ़ में गुज़रा है ग़रज़ रात का आलम

Mulakaat Shayari In Hindi – वक़्त को देखा हैं मैंने

वक़्त को देखा हैं मैंने उड़ते हुए,
अक़्सर जब तुमसे मुलाक़ात होती हैं.

Mulakaat Shayari In Hindi – चलो कुछ बात करते हैं


चलो कुछ बात करते हैं..
बिन बोले, बिन सुने,
एक तन्हा मुलाक़ात करते हैं …!!