मुन्हसिर वक़्त-ए-मुक़र्रर पे मुलाक़ात हुई
आज ये आप की जानिब से नई बात हुई
Category: Mulakaat Shayari
Mulakaat Shayari In Hindi – सोचती हूँ तुम पर अब
सोचती हूँ तुम पर अब मुकदमा कर दूँ,
इसी बहाने तारीखों पर मुलाक़ात तो होगी
Mulakaat Shayari In Hindi – कल रात आइनों का जश्न
कल रात आइनों का जश्न था
अंधे तमाशबीनों के हाथ में पत्थर नहीं मिले
मैं चाहता था खुद से हो मुलाक़ात
मेरे कद के बराबर आईने न मिले
Mulakaat Shayari In Hindi – तरसेगा जब दिल तुम्हारा मेरी
तरसेगा जब दिल तुम्हारा मेरी मुलाक़ात को…!!
ख्वाबो में होंगे तुम्हारे हम उसी रात को…!!
Mulakaat Shayari In Hindi – वो चाँदनी रात और वो
वो चाँदनी रात और वो मुलाक़ात का आलम
क्या लुत्फ़ में गुज़रा है ग़रज़ रात का आलम
Mulakaat Shayari In Hindi – कौन कहता है मुलाक़ात मेरी
कौन कहता है मुलाक़ात मेरी आज की है…
तू मेरी रूह के अंदर है कई सदियों से..
Mulakaat Shayari In Hindi – दे दिया तुमको दिल हार
दे दिया तुमको दिल हार गये
पहली नजर में खुद को
मुलाक़ात दर मुलाक़ात तेरे होते गये
क्या ये था मेरा गुनाह? जो दूर तुम हो गये?
Mulakaat Shayari In Hindi – वक़्त को देखा हैं मैंने
वक़्त को देखा हैं मैंने उड़ते हुए,
अक़्सर जब तुमसे मुलाक़ात होती हैं.
Mulakaat Shayari In Hindi – हर मुलाक़ात पर वक़्त का
हर मुलाक़ात पर वक़्त का तकाज़ा हुआ ;
हर याद पे दिल का दर्द ताज़ा हुआ .!
Mulakaat Shayari In Hindi – चलो कुछ बात करते हैं
चलो कुछ बात करते हैं..
बिन बोले, बिन सुने,
एक तन्हा मुलाक़ात करते हैं …!!