दोस्त नाराज़ हो गए कितने
इक ज़रा आइना दिखाने में
Category: Naraaj Shayari
Naraaj Shayari In Hindi – तुम थोडा सा मुझसे आज
तुम थोडा सा मुझसे आज “नाराज़” हो जाओ…
की आज मेरा तुम्हे “मनाने” का बड़ा “मन” है…!!
Naraaj Shayari In Hindi – उदास हूँ पर तुझसे नाराज़
उदास हूँ पर तुझसे नाराज़ नही
तू दिल मे है पर पास नही
झूठ कहूँ तो सब कुछ है मेरे पास,
और सच कहूँ तो तेरे सिवा कुछ नही
Naraaj Shayari In Hindi – खयालों में उसके मैंने बिता
खयालों में उसके मैंने बिता दी ज़िंदगी सारी,
इबादत कर नहीं पाया खुदा नाराज़ मत होना…!!
Naraaj Shayari In Hindi – मनाना मुश्किल होता हैं कभी
मनाना मुश्किल होता हैं कभी कभी उनको
की जब नाराज़ भी न हो और बात भी न करे ।
Naraaj Shayari In Hindi – ना जाने वो कितने नाराज़
ना जाने वो कितने नाराज़ है मुझसे,
ख्वाब में भी मिलते है तोः बात नहीं करते..
Naraaj Shayari In Hindi – नाराज़ क्यों होते हो चले
नाराज़ क्यों होते हो चले जाएंगे तुम्हारी महफ़िल से,
लेकिन पहले मुझे मेरे दिल के टुकड़े तो उठा लेने दो..
Naraaj Shayari In Hindi – मैं कैसे मनाउ उसे वो
मैं कैसे मनाउ उसे वो नादान है बहूत,,,
नाराज़ मुझसे होकर खुद भी परेशान है बहुत
Naraaj Shayari In Hindi – यहाँ सब खामोश हैं कोई
यहाँ सब खामोश हैं, कोई आवाज़ नहीं करता।
बोल के सच, कोई किसी को नाराज़ नहीं करता।
Best 2 Lines Sher O Shayari – तुझ से नहीं तेरे वक़्त से नाराज हूँ
तुझ से नहीं तेरे वक़्त से नाराज हूँ…
जो कभी तुझे मेरे लिए नहीं मिला…