Naraaj Shayari In Hindi – दोस्त नाराज़ हो गए कितने


दोस्त नाराज़ हो गए कितने
इक ज़रा आइना दिखाने में

Naraaj Shayari In Hindi – उदास हूँ पर तुझसे नाराज़

उदास हूँ पर तुझसे नाराज़ नही
तू दिल मे है पर पास नही
झूठ कहूँ तो सब कुछ है मेरे पास,
और सच कहूँ तो तेरे सिवा कुछ नही

Naraaj Shayari In Hindi – मनाना मुश्किल होता हैं कभी


मनाना मुश्किल होता हैं कभी कभी उनको
की जब नाराज़ भी न हो और बात भी न करे ।

Naraaj Shayari In Hindi – मैं कैसे मनाउ उसे वो

मैं कैसे मनाउ उसे वो नादान है बहूत,,,
नाराज़ मुझसे होकर खुद भी परेशान है बहुत

Best 2 Lines Sher O Shayari – तुझ से नहीं तेरे वक़्त से नाराज हूँ


तुझ से नहीं तेरे वक़्त से नाराज हूँ…
जो कभी तुझे मेरे लिए नहीं मिला…