Nasha Shayari In Hindi – जिन्हें हो मोहब्बत का नशा
जिन्हें हो मोहब्बत का नशा,
उन्हें मयखानों की क्या ज़रूरत…
Baatein Dil Ki Always Rock
जिन्हें हो मोहब्बत का नशा,
उन्हें मयखानों की क्या ज़रूरत…
आज़ाद पंछी बनने का मज़ा ही अलग है..
अपनी शर्तों पर जीने का….नशा ही अलग है ..!!
मैं तोड़ लेता अगर वो गुलाब होती!
मैं जवाब बनता अगर वो सवाल होती!
सब जानते हैं मैं नशा नहीं करता,
फिर भी पी लेता अगर वो शराब होती!
तेरे दीदार का नशा भी अजीब है..
तु ना दिखे तो दिल तडपता हैं ..
और तु दिखे तो नशा और चढता है..
जिक्र तेरा हैं, या कोई नशा हैं,,,,
जब जब होता हैं, दिल बहक जाता हैं,,,,,!!!
दिल खामोश है मगर होंठ हँसा करते है
बस्ती वीरान है मगर लोग बसा करते है
नशा मयकदो मे अब कहाँ है यारो
लोग अब मय का नही मैं का नशा करते है।
इतना नशा करूँ कि, अब होश न रहे खुद का,
तुम्हारे बगैर अब खुद को, संभाला नहीं जाता मुझसे |
वो नशा था जो उतर गया..
जो इश्क़ होता तो ठहर जाता !!!!
आजतक उसकी मोहब्बत का नशा तारी है…
फूल बाक़ी नहीं ख़ुश्बू का सफ़र जारी है..
टूट जाएगा नशा देख कोई नाम न ले
आँख भर आएगी इस तरह मेरा जाम न भर