Nasha Shayari In Hindi – जिन्हें हो मोहब्बत का नशा


जिन्हें हो मोहब्बत का नशा,
उन्हें मयखानों की क्या ज़रूरत…

Nasha Shayari In Hindi – मैं तोड़ लेता अगर वो

मैं तोड़ लेता अगर वो गुलाब होती!
मैं जवाब बनता अगर वो सवाल होती!
सब जानते हैं मैं नशा नहीं करता,
फिर भी पी लेता अगर वो शराब होती!

Nasha Shayari In Hindi – जिक्र तेरा हैं या कोई


जिक्र तेरा हैं, या कोई नशा हैं,,,,
जब जब होता हैं, दिल बहक जाता हैं,,,,,!!!

Nasha Shayari In Hindi – वो नशा था जो उतर

वो नशा था जो उतर गया..
जो इश्क़ होता तो ठहर जाता !!!!

Nasha Shayari In Hindi – टूट जाएगा नशा देख कोई


टूट जाएगा नशा देख कोई नाम न ले
आँख भर आएगी इस तरह मेरा जाम न भर