Pyaar Shayari In Hindi – ना प्यार कम हुआ है


ना प्यार कम हुआ है,,,ना ही प्यार का अहसास…
बस उसके बिना जिन्दगी काटने की आदत हो गई है….

Pyaar Shayari In Hindi – दिलसे रोये मगर होंठोसे मुस्कुरा

दिलसे रोये मगर होंठोसे मुस्कुरा बेठे
यूँ ही हम किसीसे वफ़ा निभा बेठे
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे

Pyaar Shayari In Hindi – उनको पाने की ख्वाहिश करते


उनको पाने की ख्वाहिश करते रहे,
वो अनजान बनते रहे,
हम उनको ख्वाबों में बुलाते रहे,
वो एक पल का प्यार दिखाकर चले गए।।

Pyaar Shayari – मोहब्बत को मज़बूरी का नाम मत देना

मोहब्बत को मज़बूरी का नाम मत देना,
हकीक़त को हादसों का नाम मत देना,
अगर दिल में हो प्यार किसी के लिए तो,
उससे कभी दोस्ती का नाम मत देना…

Pyaar Sher O Shayari – जिंदा है तो बस तेरी इश्क की रहमत पर


जिंदा है तो बस तेरी इश्क की रहमत पर,
हम मर गये तो समझना तेरा प्यार कम पड गया….