Raat Shayari In Hindi – अपनी दुनिया के बेरंग अंधेरों


अपनी दुनिया के बेरंग अंधेरों के लिए
रात भर जाग कर….
एक चाँद चुराया है मैंनें….

Raat Shayari In Hindi – दिन हुआ है तो रात

दिन हुआ है तो रात भी होगी,
हो मत उदास, कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है,
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी…

Raat Shayari In Hindi – तनहाइयों मे मुस्कुराना इश्क़ है

तनहाइयों मे मुस्कुराना इश्क़ है,
एक बात सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नही आती रात भर,
मगर सोते सोते जागना और जागते जागते सोना इश्क़ है

Raat Shayari In Hindi – तुम जो आ जाओ तो ये


तुम जो आ जाओ,तो ये रात बुझ जाए,
शब हो दुनिया के लिए,सहर हमारी हो जाए!!!

Raat Shayari In Hindi – मेरी पलकों का अब नींद

मेरी पलकों का अब नींद से कोई ताल्लुक नही रहा,
मेरा कौन है ये सोचने में रात गुज़र जाती है…!!!

Raat Shayari In Hindi – ये उदास शाम और तेरी


ये उदास शाम और तेरी ज़ालिम याद..
खुदा खैर करे अभी तो रात बाकि है…