Raat Shayari In Hindi – अपनी दुनिया के बेरंग अंधेरों
अपनी दुनिया के बेरंग अंधेरों के लिए
रात भर जाग कर….
एक चाँद चुराया है मैंनें….
Baatein Dil Ki Always Rock
अपनी दुनिया के बेरंग अंधेरों के लिए
रात भर जाग कर….
एक चाँद चुराया है मैंनें….
इस अँधेरी रात में कोई उजाला तो करो
दूर हो जाएगी दहशत दीप बाला तो करो
दिन हुआ है तो रात भी होगी,
हो मत उदास, कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है,
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी…
तनहाइयों मे मुस्कुराना इश्क़ है,
एक बात सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नही आती रात भर,
मगर सोते सोते जागना और जागते जागते सोना इश्क़ है
तुम जो आ जाओ,तो ये रात बुझ जाए,
शब हो दुनिया के लिए,सहर हमारी हो जाए!!!
पाया भी उनको, खो भी दिया, चुप भी हो रहे
इक मुख़्तसर सी रात में सदियाँ गुज़र गईं
रात सारी तड़पते रहेंगे हम अब,
आज फिर ख़त तेरे पढ़ लिए शाम को
मेरी पलकों का अब नींद से कोई ताल्लुक नही रहा,
मेरा कौन है ये सोचने में रात गुज़र जाती है…!!!
कब ठहरेगा दर्द-ए-दिल कब रात बसर होगी
सुनते थे वो आएँगे सुनते थे सहर होगी।
ये उदास शाम और तेरी ज़ालिम याद..
खुदा खैर करे अभी तो रात बाकि है…