
Sad Shayari In Hindi – Tute Dil Ki Shayari – After Breakup Shayari
तेरी तलाश तो क्या तेरी आस भी न रहे,
अजब नहीं कि किसी दिन ये प्यास भी न रहे!
Baatein Dil Ki Always Rock
तेरी तलाश तो क्या तेरी आस भी न रहे,
अजब नहीं कि किसी दिन ये प्यास भी न रहे!
चलो ख़ामोशियों की गिरफ़्त मे
चलते हैं……
बातें ज़्यादा हुई तो…..#जज़्बात
खुल जाएगें..!!!
फुरसत के लम्हों का खिलौना🐧 बना कर
वो हमको लुभाते हैं……😍
जब उनका दिल❤ करे तब आते है
नही तो छुप 🙈जाते है
पलकें झुके ओर नमन हो जाए,
मस्तक झुके ओर वंदन हो जाए,
ऎसी नजर कहा से लाऊ की
तुझे याद करूँ ओर तेरा दर्शन हो
जाए!!💕
जाते जाते ही सही …
ये मलाल रह गया…
क्या उन्हें भी इश्क़ था …
ये सवाल रह गया…
🌼💖💜💖🌼…
बदल दिये है हमने अब नाराज होने के तरीके
रूठने के बजाय बस हल्का सा मुस्कुरा देते है.
वो जो इश्क़ था वो जुनून था,
ये जो हिज्र है ये नसीब है
न जाने रूठ के बैठा है दिल का चैन कहॉं
मिले तो उसके हमारा केई सलाम कहे
किसी के आने की हम लेके आस बैठे है,
निगाहें दर पर लगी है ,,ओर उदास बैठे है
तमन्नाओ की महफ़िल..
तो हर कोई सजाता है.
पूरी उसकी होती है..
जो तकदीर लेकर आता है..!! 💕💕