ज़ुल्म इतना न कर कि ….
लोग कहे तुझे दुश्मन मेरा !
हमने ज़माने को तुझे
अपनी जान बता रखा है !
Category: Sad Shayari
Hindi Shayari – चलो ख़ामोशियों की गिरफ़्त मे
चलो ख़ामोशियों की गिरफ़्त मे
चलते हैं……
बातें ज़्यादा हुई तो…..#जज़्बात
खुल जाएगें..!!!
Hindi shayari – फुरसत के लम्हों का
फुरसत के लम्हों का खिलौना🐧 बना कर
वो हमको लुभाते हैं……😍
जब उनका दिल❤ करे तब आते है
नही तो छुप 🙈जाते है
Hindi Sad Shayari – पलकें झुके ओर
पलकें झुके ओर नमन हो जाए,
मस्तक झुके ओर वंदन हो जाए,
ऎसी नजर कहा से लाऊ की
तुझे याद करूँ ओर तेरा दर्शन हो
जाए!!💕
Hindi Shayari – जाते जाते ही सही
जाते जाते ही सही …
ये मलाल रह गया…
क्या उन्हें भी इश्क़ था …
ये सवाल रह गया…
🌼💖💜💖🌼…
Hindi Shayari – बदल दिये है हमने
बदल दिये है हमने अब नाराज होने के तरीके
रूठने के बजाय बस हल्का सा मुस्कुरा देते है.
Hindi Shayari – वो जो इश्क़ था
वो जो इश्क़ था वो जुनून था,
ये जो हिज्र है ये नसीब है
Hindi Shayari – न जाने रूठ के बैठा है
न जाने रूठ के बैठा है दिल का चैन कहॉं
मिले तो उसके हमारा केई सलाम कहे
Hindi Shayari – हो गर मेरी बातों का जवाब
हो गर मेरी बातों का जवाब तुम बेशक देना,,
वरना हम समझ लेंगे तुम भी बेपरवाह हो,,
अश्क़ जो गिरे इन आँखों की पटल से,
इतना समझ लेना ये मोहब्ब्त के गवाह है।।
Hindi Shayari – चुप रहकर उसने
चुप रहकर उसने जो जवाब दिए थे
वे आज भी मेरे जेहन में गूँजते हैं .!!