लबों पर मुस्कराहट दिल में बेजारी निकलती है
बडे लोगों में ही अक्सर ये बीमारी निकलती है
Category: Smile Shayari
Muskurahat Shayari In Hindi – अगर बिछड़ना जरूरी है दोस्त
अगर बिछड़ना जरूरी है दोस्त मेरे
तो कुछ इस तरह से बिछड़ मुझसे
कि जब भी याद करें तू मुझको मैं तुझको
इक मुस्कराहट सी आ जाए मुख पे
Muskurahat Shayari In Hindi – किसी के चेहरे की मुस्कराहट
किसी के चेहरे की मुस्कराहट की वजह तो बनो
ख़ुशी ही नही सुकून भी मिलेगा।
Muskurahat Shayari In Hindi – ये जो मुस्कराहट का ………
ये जो मुस्कराहट का ……… लिबास पहना है मैंने,
दरअसल खामोशियों……… को रफ़ू करवाया है मैंने
Muskurahat Shayari In Hindi – वजह पूछ मत तू मेरे
वजह पूछ मत तू मेरे रोने कि
तेरी मुस्कराहट पे ख़ुशी के दो आंसू गिर गए.
Muskurahat Shayari In Hindi – होंठों पर मुस्कराहट और नैन
होंठों पर मुस्कराहट और नैन झुकाए बैठे है,
आप ही तो है जो मेरा दिल चुराए बैठे है.
Muskurahat Shayari In Hindi – कितना कोशिश करते हैं ..
कितना कोशिश करते हैं ..
तुम्हे छिपा कर रखने की सबसे…..
लेकिन हमारी मुस्कराहट में.
लोग तुम्हे ढूंढ ही लेते है हमेशा……!!
Muskurahat Shayari In Hindi – उदास होने को उम्र पड़ी
उदास होने को उम्र पड़ी है
नजर उठाओ सामने जिंदगी खड़ी है
अपनी हँसी को होंठों से न जाने दो
तुम्हारी मुस्कराहट से मेरी जिंदगी जुड़ी है
Muskaan Shayari – तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी
तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी….
मुस्कराते रहना यही आखरी तमन्ना है हमारी….
Muskurahat Shayari – क़ुर्बान हो जाऊं मुस्कराहट पे तुम्हारे
क़ुर्बान हो जाऊं मुस्कराहट पे तुम्हारे,
या इसे देखकर जीने का एक बहाना ढूंढ लूं…