तेरी ही यादों का चेहरा चमका है …
जब भी तन्हाई के शोले भड़के हैं …. !!
Category: Tanhai Shayari
Tanhai Shayari In Hindi – मेरे मरने पर किसी को
मेरे मरने पर किसी को ज्यादा फर्क नहीं होगा..
बस तन्हाई रोएगी कि मेरी हमसफ़र चली गयी..।।
Tanhai Shayari In Hindi – कुछ आवारा ये मौसम हैं
कुछ आवारा ये मौसम हैं
और नशा हैं जुदाई का
कैसे भूलू कितना भूलू
दौर हैं ये तन्हाई का.
Tanhai Shayari In Hindi – न मिले किसी का साथ
न मिले किसी का साथ तो हमें याद करना
तन्हाई महसूस होतो हमें याद करना
खुशियाँ बाटने के लियें दोस्त हजारो रखना
जब ग़म बांटना होतो हमें याद करना
Tanhai Shayari In Hindi – तन्हाई का उसने मंज़र नहीं
तन्हाई का उसने मंज़र नहीं देखा,
अफ़सोस की मेरे दिल के अन्दर नहीं देखा,
दिल टूटने का दर्द वो क्या जाने,
वो लम्हा उसने कभी जी कर नहीं देखा.
Tanhai Shayari In Hindi – कुछ ख़ामोशी है और तन्हाई
कुछ ख़ामोशी है और तन्हाई है
ऐसे मौसम में तेरी याद आयी है
Tanhai Shayari In Hindi – हकीकत इश्क़ की कोई समझ
हकीकत इश्क़ की कोई समझ ले तो,
तन्हाई में भी वो अकेला ना महसूस करे..
Tanhai Shayari In Hindi – तन्हाई कि दूरी को कैसे
तन्हाई कि दूरी को कैसे मिटाऊं ..
पूछ कर देख अपने दिल से ..
ये दिल तुझको कितना चाहता है ..
अपनी चाहत को शब्दों मैं कैसे बताऊँ …
Tanhai Shayari – Yun Bhi Huwa Hai Raat Ko Jab Log So Gaye
Yun Bhi Huwa Hai Raat Ko Jab Log So Gaye….
Tanhai Aur Main Teri Baaton Mein Kho Gaye.
Tanhai Shayari – कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे
कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे,
मुझसे ही कर लो मोहब्बत , मैं तो बेवफा भी नही..