Hindi Shayari – सुना हैं शौक नहीं


सुना हैं शौक नहीं
रखते तुम मोहब्बत का

मगर यकीन मानो..
बर्बाद कमाल का करते हो…!!!

Ummed Shayari In Hindi – ना पूछ मेरे सब्र की

ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक हैं,
तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहाँ तक हैं,
वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी,
हमें तो देखना है, तू बेवफ़ा कहाँ तक हैं…..

Shikayat Sher O Shayari In 2 Lines – Love Whatsapp Status Taunting After Breakup

मुझें छोड़कर वो खुश हैं तो शिकायत कैसी,
अब मैं उन्हें खुश भी न देखूं तो मोहब्बत कैसी.

Taunting Shayari – क्या मिलना ऐसे लोगो से जिनकी फितरत छुपी रहे


क्या मिलना ऐसे लोगो से जिनकी फितरत छुपी रहे,
नकली चेहरा सामने आये और असली सूरत छुपी रहे…

Taunting Shayari – यूँ तो मारे थे पत्थर मुझे बहुतों ने लेकिन

यूँ तो मारे थे पत्थर मुझे बहुतों ने लेकिन
जो दिल पे लगा वो पत्थर तेरा था।

Taunting Shayari – तुझसे अच्छे तो मेरे दुश्मन निकले


तुझसे अच्छे तो मेरे दुश्मन निकले….;
जो हर बात पर कहते हैं.. ‘तुम्हें नहीं छोड़ेंगे”