Udaas Shayari In Hindi – मुनासिब समझो तो सिर्फ इतना
मुनासिब समझो तो सिर्फ इतना ही बता दो…
दिल बैचैन हैं बहुत, कहीं तुम उदास तो नहीं
Baatein Dil Ki Always Rock
मुनासिब समझो तो सिर्फ इतना ही बता दो…
दिल बैचैन हैं बहुत, कहीं तुम उदास तो नहीं
तुम्हें जब कभी मिले फ़ुरसत
तो मेरे दिल से बोझ उतार दो…
मैं बहुत दिनों से उदास हूँ
मुझे कोई तो शाम उधार दो.!!
रात दिन रुलाता है इंतजार आपका.,
कभी कम ना हुआ प्यार आपका
अब तो आ जाओ की बहुत उदास है दिल
साँसों की तरह लाजिमी है दीदार आपका
तेरी नजरो की आज भी तलाश है
बिन तेरे खुशी भी उदास है मेरी
खुदा से मांगा है तो बस इतना
मरने से पहले आपसे मुलाकात हो मेरी
हर तरफ शोर है इस जहां में
मुझे अपना ठिकाना नजर नहीं आता
गुजर जाता है हर दिन यूं उदास होकर
हम भी मुस्कुरा सकें वो बहाना नहीं आता
दिन हुआ है तो रात भी होगी,
हो मत उदास,कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है,
ज़िंदगी रही तो मुलाक़ात भी होगी,
काफी दिनों से एक ख्वाहिश सी रही है मुझको ….
कि किसी उदास शाम में वो आकर कहें..
बंद करो ये रोना, लो हम लौट आये तुम्हारे लिए.
उदास हो जाने की वजह तो हजारों हैं..
मगर खुश होने को उसका एक खयाल ही काफी है
अब तुझे दोस्त माना है तो उदास नहीं होने देंगे
ख़ुद से ज़्यादा हर वक़्त हम तेरा ख़याल रखेंगे
दूर भी है और पास भी रहता है
वो शख्स बहुत उदास रहता है