कोई वादा नहीं फिर भी तेरा इंतज़ार है
जुदाई के बाद भी तुम से प्यार है
तेरे चेहरे की उदासी बता रही है
मुझसे मिलने के लिये तू भी बेकरार है!
Category: Udasi Shayari
Udasi Shayari In Hindi – लौट आया दिसम्बर तू सर्द
लौट आया दिसम्बर तू सर्द मौसम और उदासी भरे दिनों को लेकर,
देख हम वैसे ही अकेले है जैसी तू पिछले वर्ष छोड गया था…!
Udasi Shayari In Hindi – ज़रा सी हो उदासी….
ज़रा सी हो उदासी….
और वो कायनात पलट दे…
ऐसा भी तो कोई संग होना चाहिए….
Udasi Shayari In Hindi – बातों में तुम..यादों में तुम..ख्वाबों
बातों में तुम..यादों में तुम..ख्वाबों में तुम ..उदासी में तुम…
खुशी में तुम ..फ़िक्र में तुम ..ज़िक्र में तुम ..बस मेरे पास नही तुम
Udasi Shayari In Hindi – मेरी आँखों में छुपी उदासी
मेरी आँखों में छुपी उदासी को महसूस तो कर,
हम वह हैं जो सब को हंसा कर रात भर रोते है
Udasi Shayari In Hindi – ज़िन्दगी बहुत कीमती है
ज़िन्दगी बहुत कीमती है
इसे उदासी में गंवाने से क्या फायदा
गम आते है जाते है
उनको दिल से लगाने से क्या फायदा
Udasi Shayari In Hindi – शर्म नहीं आती उदासी को
शर्म नहीं आती उदासी को जरा भी,
मुद्दतों से मेरे घर की महेमान बनी हुई है …
Udasi Shayari In Hindi – वैसे तो ऐ जिंदगी.. तुझमें
वैसे तो ऐ जिंदगी.. तुझमें फरेब है, उदासी है, रूसवाई है ..
पर हमने भी हर बार मुस्कुरा कर तेरी आबरू बचाई है..!!
Udasi Shayari In Hindi – फ़ज़ा में कैसी उदासी है
फ़ज़ा में कैसी उदासी है क्या कहा जाए
अजीब शाम ये गुज़री है क्या कहा जाए
Udasi Shayari In Hindi – उदासी जब रगों में
उदासी जब रगों में
खून की मानिंद उतरती है
बहुत नुक्सान करती है … !!